Patna News: BPSC अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा,कई छात्र जख्मी, देखिए वीडियो

BPSC News बीपीएससी कार्यालय के बाहर शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है. पुलिस के लाठी चार्ज में प्रदर्शन कर रहे कई छात्र जख्मी हो गए हैं. छात्र बीपीएससी के परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन और मल्टिपल सेट का विरोध में अपना विरोध करने बीपीएससी ऑफिस पहुंचे थे.

By RajeshKumar Ojha | December 6, 2024 3:53 PM
an image

BPSC News बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे सिविल सेवा अभ्यर्थियों पर पुलिस ने शुक्रवार को जमकर धुनाई कर दी. पुलिस के लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थियों के जख्मी होने की सूचना है. दरअसल, ये छात्र 70वीं पीटी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन और मल्टिपल सेट क्वेश्चन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. अभ्यर्थी की मांग था कि परीक्षा ‘वन डे वन शिफ्ट’ में हो. वे इसको लेकर बीपीएससी से लिखित आश्वासन चाहते थे. लेकिन, बीपीएससी से इसपर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला तो प्रदर्शन कर रहे छात्र आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. इसपर पुलिस ने पहले बल प्रयोग कर इनको शांच करवाने का प्रयास किया. लेकिन जब वे नहीं माने तो लाठीचार्ज कर दिया. जिससे छात्र नेता दिलीप कुमार समेत कई छात्र जख्मी हो गए हैं…देखिए वीडियो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version