BPSC Protest: खान सर, गुरु रहमान समेत इनको बीपीएससी ने भेजा नोटिस, लगाया ये गंभीर आरोप

BPSC Protest बीपीएससी ने खान सर, गुरु रहमान से पहले प्रशांत किशोर को भी लीगल नोटिस भेजा है. आयोग ने पीके से आरोपों का साक्ष्य देने को कहा है . इसके साथ ही कहा है कि साक्ष्य नहीं देंगे तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

By RajeshKumar Ojha | January 12, 2025 7:08 AM
an image

BPSC Protest बीपीएससी ने खान सर, गुरु रहमान समेत कई शिक्षकों को नोटिस भेजा है. इसमें खान सर की ओर से बीपीएससी पर लगाये गये आरोपों का साक्ष्य देने को कहा गया है. बीपीएससी ने शिक्षकों को नोटिस में वीडियो क्लिप्स का लिंक और बयान भी भेजा है. बिहार लोक सेवा आयोग ने अपने लीगल नोटिस में खान सर को लेकर लिखा है कि आयोग पर सीट बेचने, छात्रों को मेंटली टॉर्चर और पैसा खिलाकर नंबर बढ़ाने का आरोप लगाया है.

यही नहीं आयोग के अधिकारियों को अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया गया है. नोटिस में खान सर द्वारा एक न्यूज एजेंसी को दिये गये इंटरव्यू का भी जिक्र किया है जिसमें ‘आयोग ने धांधली की है’, ‘आयोग की मिलीभगत है’ जैसे कई आरोप लगाये गये हैं. इन सभी का जवाब बीपीएससी ने मांगा है.

बिहार की अपडेट खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

आरोपों का साक्ष्य नहीं मिला, तो होगी कार्रवाई

इससे पहले शुक्रवार को बीपीएससी ने प्रशांत किशोर को भी लीगल नोटिस भेजा था. आरोपों का साक्ष्य देने को कहा गया है. इसके साथ ही बीपीएससी ने प्रशांत किशोर को वीडियो क्लिप भी भेजा है. आयोग ने कहा-लगाये गये आरोपों का सभी को जवाब देना होगा. अगर जवाब नहीं दिया गया, तो बीपीएससी आइटी अधिनियम सहित अन्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की अनुशंसा करेगा.

26 जनवरी से पहले निकलेगा एकीकृत 70वीं पीटी का रिजल्ट


पटना. 26 जनवरी से पहले बीपीएससी एकीकृत 70वीं संयुक्त पीटी का रिजल्ट निकलेगा. आयोग ने 13 दिसंबर को 911 परीक्षा केंद्रों पर ली गयी परीक्षा के ओएमआर सीट को स्कैन करने के साथ ही 4 जनवरी को बापू परीक्षा केंद्र पर रद्द परीक्षा की पुर्नपरीक्षा की ओएमआर सीट की भी स्कैनिंग कर ली है और औपबंधिक आंसर की जारी करने के साथ 16 जनवरी तक आपत्ति भी मांगी गयी है. ऐसे में 20 जनवरी तक आपत्तियों पर विचार करने के बाद बीपीएससी अंतिम आंसर की निर्धारित कर देगी और उसके अनुरूप मूल्यांकन कर 25 जनवरी तक रिजल्ट जारी कर देगी. आयोग के एक वरीय अधिकारी ने कहा कि इस दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है.


बीपीएससी परीक्षा रद्द कराने के लिए निकाला मशाल जुलूस


बीपीएससी 70 वीं पीटी परीक्षा रद्द कराने के लिए 12 जनवरी को बिहार बंद के आह्वान के समर्थन में शनिवार को छात्र युवा शक्ति ने मशाल जुलूस निकाला. जुलूस आयकर गोलंबर से निकला ही था,तो जुलूस को जिला प्रशासन ने कोतवाली थाना के पास रोक दिया. वहीं, कार्यकर्ताओं ने शहर के लोगों से बिहार बंद को सफल बनाने की अपील की है. मौके पर प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू, टिंकु यादव , अभिजीत सिंह, राजीव मिश्रा, हरेंद्र मिश्रा, राजू दानवीर, मनीष यादव, नीतीश सिंह, सुमन कुमार, मोनू, निशांत सहित सैकड़ों लोगों ने मशाल जुलूस में भाग लिया.

ये भी पढे़ BPSC Protest: प्रशांत किशोर को बीपीएससी ने जारी किया कानूनी नोटिस, इतने दिनों में मांगा जवाब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version