BPSC Protest: CM साहब चुप्पी तोड़ो…का नारे लगाते पटना की सड़क पर उतरे BPSC छात्र, शुरू हुआ प्रदर्शन

BPSC Protest: पटना में BPSC 70वीं PT परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर से हजारों अभ्यर्थी गर्दनीबाग में प्रदर्शन के लिए उतरे हैं. अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में धांधली हुई है.

By Abhinandan Pandey | January 30, 2025 2:00 PM
an image

BPSC Protest: पटना में BPSC 70वीं PT परीक्षा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर से हजारों अभ्यर्थी गर्दनीबाग में प्रदर्शन के लिए उतरे हैं. वहीं, भिखना पहाड़ी में री-एग्जाम की मांग को लेकर अभ्यर्थी ‘CM साहब चुप्पी तोड़ो’ के बैनर लेकर सड़क पर उतरे हैं. जिसमें परीक्षा रद्द कराने की मांग की जा रही है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में धांधली हुई है और आयोग ने गलत आंसर को भी सही बताया है. इस बीच, पटना में BJP और JDU ऑफिस के बाहर सुरक्षा बढ़ाई दी गई है.

इनकम टैक्स गोलंबर की ओर बढ़ रहे छात्र

मिली जानकारी के अनुसार, छात्र युवा संघर्ष मोर्चा इनकम टैक्स गोलंबर की ओर बढ़ रहे हैं. पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा दी है. अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में धांधली हुई है. आयोग ने गलत आंसर को भी सही बताया है. छात्रों का एक ही मांग है कि प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कर फिर से परीक्षा कराई जाए.

Also Read: अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज, अभी जेल मे ही रहेंगे बाहुबली, कोर्ट ने पुलिस से मांगी केस डायरी

31 जनवरी को सुनाया जाएगा फैसला

बता दें कि इस मामले में पटना हाईकोर्ट में भी सुनवाई होनी है. जिसमें कल यानी 31 जनवरी को फैसला सुनाया जाएगा. हाईकोर्ट ने BPSC को 30 जनवरी से पहले एफिडेविट देने को कहा है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आयोग सभी 912 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द करे और फिर से परीक्षा कराए. इस मामले में प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने भी पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इधर, BPSC अभ्यर्थियों को देखते हुए पटना में बीजेपी दफ्तर की सुरक्षा बढ़ाई दी गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version