BPSC Protest: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर चक्का जाम, NH पर आगजनी और प्रदर्शन
BPSC Protest: बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर राजधानी पटना में छात्र संगठन युवा शक्ति ने आज चक्का जाम किया. साथ ही सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने बख्तियारपुर नेशनल हाइवे को बाधित कर प्रदर्शन किया.
By Aniket Kumar | January 3, 2025 11:59 AM
BPSC Protest: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर राजधानी पटना में छात्र संगठन युवा शक्ति ने आज रेल और सड़क मार्ग जाम किया. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने पटना बख्तियारपुर नेशनल हाइवे दिदारगंज टॉल प्लाजा के पास मुख्य सड़क को पूरी तरह से बंद कर विरोध प्रदर्शन किया.
आयोग पर निष्पक्ष तरीके से परीक्षा नहीं कराने का आरोप
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि परीक्षा में पेपर लीक हुआ था. उन्होंने सरकार और बीपीएससी आयोग पर परीक्षा को निष्पक्ष तरीके से आयोजित नहीं करने का आरोप लगाया है. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने सड़क जाम कर ट्राफिक बाधित किया. प्रदर्शन कर रहे सच्चिदानंद यादव ने कहा कि जब तक पूरी परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार और आयोग छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों से जुड़ा मामला फिर एकबार गरमा चुका है. BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं. आज उनके अनशन का दूसरा दिन है. इस दौरान उन्होंने कहा है कि जबतक अभ्यर्थियों की मांगों को सरकार नहीं मानेगी, वो अनशन से नहीं उठेंगे. बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग है कि 70वीं बीपीएससी पीटी रद्द हो और री-एग्जाम कराया जाए. वहीं प्रशांत किशोर समेत कई अभ्यर्थियों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में केस दर्ज होने की भी सूचना है. जानकारी मिल रही है कि बिना अनुमति के ही वो धरने पर बैठे हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.