राज्यपाल से मिलेंगे छात्र प्रतिनिधिमंडल
जानकारी के अनुसार, आज यानी सोमवार को धरना दे रहे छात्रों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर सकता है. लेकिन, जानकारी यह भी सामने आई है कि राज्यपाल से मुलाकात के लिये जाने से पहले प्रशांत किशोर शेखपुरा आवास पर छात्रों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में छात्रों की मांग को लेकर चर्चा होगी. जिसके बाद छात्रों के प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करने जाएंगे. मीटिंग में छात्रों के प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल के सामने अपनी बातों को रखेंगे. राज्यपाल ने अभ्यर्थियों की समस्या को खत्म करने के उद्देश्य से यह बड़ा कदम उठाया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े छात्र
बता दें कि 13 दिसंबर को 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का आयोजन बिहार के अलग-अलग सेंटरों पर हुआ था. परीक्षा में बापू परीक्षा सेंटर से गड़बड़ी की खबर सामने आई थी. इसके बाद बीपीएससी आयोग ने बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया था. परीक्षा के बाद से ही बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा लगातार पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग के साथ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन, आयोग ने स्पष्ट करते हुए कहा था कि केवल बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों की परीक्षा दोबारा होगी और दोबारा परीक्षा ली गई. इन सबके बावजूद छात्रों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. मामले में हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है, जिसकी सुनवाई 15 जनवरी को होनी है.
ALSO READ: Bihar News: मां सीता और श्रीराम के मिलन स्थल का होगा सौंदर्यीकरण, पर्यटन से जुड़ेगा जगह