BPSC Protest: क्या अब खत्म हो जाएगा BPSC प्रोटेस्ट? आज राज्यपाल से मिलेगा छात्रों का प्रतिनिधिमंडल

BPSC Protest: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के समर्थन में प्रशांत किशोर भी अनशन पर हैं. इसी बीच राज्यपाल ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए राजभवन बुलाया है.

By Aniket Kumar | January 13, 2025 12:39 PM
an image

BPSC Protest: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बीते 11 दिनों से अनशन पर हैं. वहीं अब उनके अनशन को विराम देने के लिए बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बड़ी पहल की है. राज्यपाल ने पीके से कहा है कि वो छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को राजभवन भेजें. आज वे छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे. यही नहीं राज्यपाल ने यह भी कहा है कि वो छात्रों से मिलकर उनकी समास्या को सुनेंगे और समाधान करेंगे. वो हर संभव प्रयास करेंगे कि बच्चों की समस्या दूर हो. 

राज्यपाल से मिलेंगे छात्र प्रतिनिधिमंडल

जानकारी के अनुसार, आज यानी सोमवार को धरना दे रहे छात्रों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर सकता है. लेकिन, जानकारी यह भी सामने आई है कि राज्यपाल से मुलाकात के लिये जाने से पहले प्रशांत किशोर शेखपुरा आवास पर छात्रों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में छात्रों की मांग को लेकर चर्चा होगी. जिसके बाद छात्रों के प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करने जाएंगे. मीटिंग में छात्रों के प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल के सामने अपनी बातों को रखेंगे. राज्यपाल ने अभ्यर्थियों की समस्या को खत्म करने के उद्देश्य से यह बड़ा कदम उठाया है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े छात्र

बता दें कि 13 दिसंबर को 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का आयोजन बिहार के अलग-अलग सेंटरों पर हुआ था. परीक्षा में बापू परीक्षा सेंटर से गड़बड़ी की खबर सामने आई थी. इसके बाद बीपीएससी आयोग ने बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया था. परीक्षा के बाद से ही बीपीएससी अभ्यर्थियों के द्वारा लगातार पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग के साथ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. लेकिन, आयोग ने स्पष्ट करते हुए कहा था कि केवल बापू परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों की परीक्षा दोबारा होगी और दोबारा परीक्षा ली गई. इन सबके बावजूद छात्रों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. मामले में हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है, जिसकी सुनवाई 15 जनवरी को होनी है.

ALSO READ: Bihar News: मां सीता और श्रीराम के मिलन स्थल का होगा सौंदर्यीकरण, पर्यटन से जुड़ेगा जगह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version