BPSC Protest: प्रशांत किशोर के अनशन पर पुलिस का छापा, पढ़िए पीके का मरीन ड्राइव प्लान

BPSC Protest प्रशांत किशोर की ओर से पटना के मरीन ड्राइव में एक बा्र फिर से अनशन की तैयारी थी. इसको लेकर ही मरीन ड्राइव पर टेंट सिटी बनाने का काम चल रहा था.

By RajeshKumar Ojha | January 12, 2025 3:45 PM
an image

BPSC Protest प्रशांत किशोर का पटना जिला प्रशासन ने एक बड़े प्लान पर बुलडोजर चला दिया है. इसके साथ ही उनके खिलाफ अब एफआईआर की कार्रवाई चल रही है. प्राप्त सूचना के अनुसार प्रशांत किशोर की ओर से पटना के मरीन ड्राइव में एक बा्र फिर से अनशन की तैयारी कर रहे थे.

इसको लेकर ही मरीन ड्राइव परटेंट सिटी बनाने का काम चल रहा था. लेकिन इसकी भनक पटना जिला प्रशासन को लग गई और प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ पुलिस ने प्रशांत किशोर के टेंट सिटी को बसने से पहले ही उजाड़ दिया. इसको लेकर जन सुराज ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि जिस बिहार में गांधी ने चंपारण सत्याग्रह किया, उस बिहार में प्रशांत किशोर के आमरण अनशन से प्रदेश सरकार क्यों घबरा रही है? निजी जमीन पर बन रहे कैम्प का काम भी लोगों को पुलिस बल भेजकर रोका जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version