Video: पटना में BPSC 70वीं PT पर बवाल, खान सर के नेतृत्व में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, री-एग्जाम की मांग तेज
BPSC Protest: पटना में सोमवार को BPSC 70वीं PT परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर छात्रों ने बड़ा प्रदर्शन किया. मशहूर शिक्षक खान सर भी सैकड़ों छात्रों के साथ सड़क पर उतरे हैं और री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा में धांधली हुई है और सरकार को दोबारा परीक्षा करानी चाहिए.
By Abhinandan Pandey | February 17, 2025 1:30 PM
BPSC Protest: पटना में सोमवार को BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी एक बार फिर सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस आंदोलन को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले मशहूर शिक्षक खान सर का भी समर्थन मिला है. सैकड़ों छात्रों के साथ खान सर गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचे और री-एग्जाम की मांग बुलंद की.
खान सर ने कहा “हम गलत नहीं मांग रहे, सिर्फ री-एग्जाम चाहते हैं. परीक्षा में धांधली हुई है और सरकार के हित में दोबारा परीक्षा कराना जरूरी है. अगर सरकार 2025 के चुनाव में नाराजगी से बचना चाहती है, तो अधिकारियों के दबाव में आए बिना सही फैसला ले. इस बार छात्र पूरी तैयारी के साथ आए हैं.”
प्रदर्शन के बीच गुरु रहमान भी गर्दनीबाग पहुंचे और कहा कि आज का दिन अहम है. “मामले पर आज फैसला होगा. यह महाजुटान है, साथ ही कोर्ट में भी सुनवाई होनी है.” इस स्थिति को देखते हुए पटना में BJP और JDU कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रदर्शनकारियों की बढ़ती भीड़ और उनके आक्रोश के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए हर कोने पर नजर रखी हुई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.