BPSC Protest: 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग के साथ अभ्यर्थी राजधानी पटना में बीते 13 दिसंबर से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रोटेस्ट की वजह से बिहार की सियासत भी गरमा गई हैं. अभ्यर्थियों के इस प्रदर्शन को कई नेताओं का समर्थन भी मिला है. बीते 5 दिनों से प्रशांत किशोर छात्रों के समर्थन में अनशन पर थे. आज सुबह-सुबह पटना पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर के ले गई है. हालांकि, सिविल कोर्ट से उन्हें जमानत भी मिल गई है. नेताओं के साथ अब फिल्म अभिनेता भी छात्रों के समर्थन में खुल कर सामने आने लगे हैं. भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अभ्यर्थियों का समर्थन कर रहे हैं. अब एक बार फिर खेसारी ने एक पोस्ट में लिखा है कि वे बिहार के उज्जवल भविष्य के साथ हैं.
संबंधित खबर
और खबरें