70वीं BPSC परीक्षा रद्द होगी या नहीं? पटना हाईकोर्ट में अब 4 मार्च को होगी सुनवाई

BPSC Re-exam: पटना हाईकोर्ट में 70वीं BPSC परीक्षा में धांधली के आरोपों पर सुनवाई शुक्रवार को नहीं हो सकी। अब यह मामला 4 मार्च को सुना जाएगा. परीक्षा रद्द करने और पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी, जबकि BPSC ने गड़बड़ी से इनकार किया है.

By Anshuman Parashar | February 21, 2025 4:26 PM
an image

BPSC Re-exam: पटना हाईकोर्ट में शुक्रवार को 70वीं BPSC परीक्षा से जुड़ी याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी. अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी. इस मामले में राज्य सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से अपना जवाब पहले ही दायर किया जा चुका है. अब अगली तारीख पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.

क्या है पूरा मामला?

70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा (PT) में धांधली का आरोप लगाते हुए कुछ अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने और दोबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. इससे पहले जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल की एकलपीठ ने सुनवाई के दौरान परीक्षा परिणाम पर रोक लगाने और परीक्षा रद्द करने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि अंतिम निर्णय पर ही आगे की कार्रवाई निर्भर करेगी.

BPSC ने जारी किया परीक्षा परिणाम, अभ्यर्थी कर रहे विरोध

70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम पहले ही घोषित किया जा चुका है, लेकिन अभ्यर्थियों का विरोध जारी है. पटना के गर्दनीबाग में कई अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच, लोकप्रिय शिक्षक खान सर ने दावा किया है कि उनके पास परीक्षा में गड़बड़ी के पुख्ता सबूत हैं और जल्द ही दोबारा परीक्षा कराई जा सकती है. हालांकि, BPSC किसी भी तरह की अनियमितता से इनकार कर रहा है और पुनर्परीक्षा की मांग को खारिज कर चुका है.

ये भी पढ़े: तेजस्वी के दावे पर ललन सिंह का तंज, कहा -‘सपनों में मुख्यमंत्री बन सकते हैं, हकीकत में नहीं’

मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी

अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बीच BPSC ने 70वीं मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग के अनुसार मुख्य परीक्षा 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 21 फरवरी से शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मार्च रखी गई है. आयोग ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version