बेटे ने जताई थी आपत्ति
पुलिस ने बताया कि रोमा कुमारी (32 साल) ने अपने 12 साल के बेटे श्रेयांश की हत्या कर दी. बेटे ने अपनी मां के रोहतास के एक स्कूल प्रिंसिपल के साथ अवैध संबंध पर आपत्ति जताई थी. ग्रामीण एसपी (पटना) विक्रम सिहाग ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रोमा ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई.
विक्रम सिहाग बोले- प्रेमी के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाया
ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रोमा और उसके प्रेमी निर्मल पासवान ने शव को ठिकाने लगाया. दोनों शव को बेधना गांव ले गए. वहां कोनहर पुल के पास झाड़ियों में फेंककर आग लगा दी. बाढ़ पुलिस को 15 जून को बेढ़ना के पास फोरलेन ओवरब्रिज के किनारे एक बच्चे का जला हुआ शव मिला था.
एसपी ने आगे बताया कि दोनों ने सबूत मिटाने के लिए बच्चे के शव को बाढ़ में लाया. फिर उसे जलाने की कोशिश की. दोनों ने पुलिस से बचने के लिए एक और चाल चली और नेपाल बॉर्डर पर जाकर अपने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 9400000 परिवारों के बैंक अकाउंट में आएंगे 2-2 लाख! जानिए कौन-कौन होंगे इसके हकदार
महिला टीचर का पति से चल रहा था झगड़ा
एसपी ने बताया कि रोहतास में एक ट्रेनिंग कॉलेज में निर्मल पासवान प्राध्यापक हैं. रोमा के अपने पति प्रमोद कुमार से मतभेद थे. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए रोमा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया है, जिसका इस्तेमाल अपराध में किया गया था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें