BPSC Teacher Arrested: प्रिंसिपल के चक्कर में महिला टीचर ने 12 साल के बेटे को मार डाला, ग्रामीण एसपी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

BPSC Teacher Arrested: बिहार के बाढ़ में BPSC शिक्षिका रोमा कुमारी को अपने 12 वर्षीय बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, बेटे ने मां के अवैध संबंधों का विरोध किया था. रोमा पर आरोप है कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे की हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की.

By Paritosh Shahi | June 23, 2025 5:52 PM
an image

BPSC Teacher Arrested: बिहार के बाढ़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां बीपीएससी शिक्षिका रोमा कुमारी को अपने 12 वर्षीय बेटे श्रेयांश की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार श्रेयांश ने अपनी मां के एक स्कूल प्रिंसिपल के साथ चल रहे अवैध रिश्ते का विरोध किया था, जिससे नाराज होकर मां और उसके प्रेमी ने मिलकर उसकी जान ले ली.

बेटे ने जताई थी आपत्ति

पुलिस ने बताया कि रोमा कुमारी (32 साल) ने अपने 12 साल के बेटे श्रेयांश की हत्या कर दी. बेटे ने अपनी मां के रोहतास के एक स्कूल प्रिंसिपल के साथ अवैध संबंध पर आपत्ति जताई थी. ग्रामीण एसपी (पटना) विक्रम सिहाग ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रोमा ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई.

विक्रम सिहाग बोले- प्रेमी के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगाया

ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रोमा और उसके प्रेमी निर्मल पासवान ने शव को ठिकाने लगाया. दोनों शव को बेधना गांव ले गए. वहां कोनहर पुल के पास झाड़ियों में फेंककर आग लगा दी. बाढ़ पुलिस को 15 जून को बेढ़ना के पास फोरलेन ओवरब्रिज के किनारे एक बच्चे का जला हुआ शव मिला था.

एसपी ने आगे बताया कि दोनों ने सबूत मिटाने के लिए बच्चे के शव को बाढ़ में लाया. फिर उसे जलाने की कोशिश की. दोनों ने पुलिस से बचने के लिए एक और चाल चली और नेपाल बॉर्डर पर जाकर अपने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 9400000 परिवारों के बैंक अकाउंट में आएंगे 2-2 लाख! जानिए कौन-कौन होंगे इसके हकदार

महिला टीचर का पति से चल रहा था झगड़ा

एसपी ने बताया कि रोहतास में एक ट्रेनिंग कॉलेज में निर्मल पासवान प्राध्यापक हैं. रोमा के अपने पति प्रमोद कुमार से मतभेद थे. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए रोमा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया है, जिसका इस्तेमाल अपराध में किया गया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version