BPSC Teacher: पटना में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे थे शिक्षक, गांववालों ने मंदिर में करवा दी शादी

BPSC Teacher: बिहार के औरंगाबाद जिले से अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है. यहां गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे एक BPSC शिक्षक को गांववालों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. फिर जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया ग्रामीणों ने मंदिर में जबरन उसकी शादी करा दी.

By Anshuman Parashar | July 20, 2025 8:21 PM
an image

BPSC Teacher: बिहार के पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में शनिवार को एक अनोखी प्रेम कहानी का ऐसा सुखद अंत हुआ कि देखने वालों की आंखें भर आईं. कॉलेज में मिलने आए प्रेमी युगल की उसी दिन शादी करवा दी गई, वो भी रीति-रिवाज से, बिना दहेज के.

प्रेमिका से मिलने पहुंचे थे BPSC शिक्षक

लखीसराय जिले के मनोहरपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार, जो BPSC से चयनित शिक्षक हैं और वर्तमान में शेखपुरा के घाट कोसुम्भा में पदस्थापित हैं, शनिवार को अपनी प्रेमिका सुषमा कुमारी से मिलने बाढ़ पहुंचे थे. सुषमा भी लखीसराय की ही रहने वाली हैं और कॉलेज में पढ़ाई करती हैं. दोनों के बीच एक साल से प्रेम संबंध था.

परिजनों को भनक लगी तो तुरंत ले लिया फैसला

जब लड़की के परिजनों को इस मुलाकात की खबर लगी तो पहले नाराज़ हुए, लेकिन फिर समझदारी से काम लेते हुए पास के बाबा अलखनाथ मंदिर में सामाजिक रीति-रिवाज के साथ दोनों की शादी करवा दी.

समाज को मिला संदेश

प्रवीण और सुषमा की यह शादी एक उदाहरण बन गई है जहां दहेज, जात-पात और दिखावे से ऊपर उठकर सिर्फ सच्चे रिश्ते को अहमियत दी गई. प्रवीण ने कहा कि वो पहले ही बिना दहेज शादी के पक्ष में थे. अब जब यह रिश्ता विवाह में बदल गया है, तो वे इसे जीवन की सबसे बड़ी खुशी मानते हैं.

Also Read: बिहार चुनाव से पहले RJD के पोस्ट ने बढ़ाई सियासी गर्मी, फेसबुक पर लिखा ‘हर कीमत पर चाहिए भाजपा-नीतीश सरकार!’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version