महिला अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत की छूट
एनसीटीई द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार, 55 प्रतिशत की छूट के तहत अब 150 अंकों में से 82 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी उत्तीर्ण माने जाएंगे. इन वर्गों की महिला अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत की छूट का लाभ देते हुए यह राहत दी गई है. जिन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पहले ही हो चुकी है, उनके विद्यालय में योगदान की प्रक्रिया जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे. वहीं, जिनकी काउंसलिंग नहीं हो पाई है, उनकी प्रक्रिया 30 जून को पूरी की जाएगी.
काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज
काउंसलिंग में भाग लेने के लिए सभी अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी को विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र और उसकी सेल्फ अटेस्टेड छायाप्रति, आधार कार्ड की मूल प्रति और उसकी सेल्फ अटेस्टेड प्रति, बीपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड प्रमाणपत्रों की वाटरमार्क युक्त डाउनलोड प्रति, मूल टीईटी प्रमाणपत्र और उसकी सेल्फ अटेस्टेड प्रति, तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आरक्षण संबंधी मूल प्रमाणपत्र और आधार से लिंक मोबाइल नंबर लेकर आना होगा. दस्तावेजों की पूर्णता के बिना काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग नहीं लिया जा सकेगा.
ALSO READ: Bihar Teacher Transfer: ट्रांसफर नहीं लिया तो अगले एक साल नहीं कर सकेंगे आवेदन, शिक्षा विभाग ने कर दिया क्लियर