‍BPSC शिक्षक की मौत के बाद उठी मांग, बाढ़ के दिनों में बंद हो दियारा के स्कूल

BPSC शिक्षक की मौत के बाद उसी नाव पर शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह करीब 8.40 बजे शिक्षक अविनाश नाव पर अपनी बाइक चढ दिया था. इसी दौरान बारिश होने पर सभी यात्री उतार गये थे.

By RajeshKumar Ojha | August 24, 2024 10:09 AM
an image

BPSC शिक्षक दानापुर के नासरीगंज घाट पर शुक्रवार नाव पर चढ़ने के दौरान गंगा में गिर कर तेज बहाव बह गए. शिक्षक अविनाश कुमार (25 वर्ष) के साथ यह हादसा उस वक्त हुआ जब अविनाश सुबह आठ बजे अपने साथियों के साथ स्कूल जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी बाइक नाव पर रखी और वे भी नाव पर चढ़ने लगे. इसी दौरान पीछे से दूसरी नाव ने इस नाव को टक्कर मार दी. इससे अविनाश गंगा में गिर गये. साथी शिक्षकों ने बताया कि हम लोगों ने मदद के लिए चिल्लाया, लेकिन एक भी नाविक मदद के लिए आगे नहीं आया और अविनाश तेज धारा में बह गये.

दोपहर 12:30 बजे से एसडीआरएफ की दो टीम ने गंगा में अविनाश को खोजना शुरू किया. शाम छह बजे के बाद अंधेरा होने तक एसडीआरएफ के 10 लोगों की टीम ने अभियान जारी रखा, लेकिन शव नहीं मिल सका था. घटना के बाद शिक्षकों ने एसडीआरएफ टीम के देर आने व नाविकों पर लापरवाही का आरोप और नारेबाजी की. फतुहा के सरथुआ गांव निवासी राज करण प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र अविनाश दानापुर सबडिवीजन के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, छोटा कासिमचक में शिक्षक थे. उन्होंने 18 नवंबर 2023 को बीपीएससी से नवनियुक्त शिक्षक ज्वाइन किया था. इधर, सूचना पाकर घाट पर पहुंचे परिजनों की चीखपुकार मच गयी.

शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, सड़क जाम

दानापुर के नासरीगंज घाट पर नाव पर चढ़ने के दौरान शिक्षक अविनाश कुमार के गंगा में बह जाने की घटना के बाद शिक्षकों ने एसडीआरएफ टीम चार घंटे बाद आने व नाविकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को नासरीगंज घाट मोड पर सडक जाम कर प्रदर्शन कर नारेबाजी की. जाम के कारण एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा.

ये भी पढ़ें… Video: बिहार सरकार के मंत्री बोले- आरजेडी प्रमुख लालू राज में पड़ी थी अपहरण उद्योग की नींव

जाम कर रहे शिक्षकों ने कहा कि 15 अगस्त के बाद दियारा का स्कूल को बंद कर दिया जाता था. परंतु 2019 के बाद से स्कूल को खोल दिया गया है. जिससे बाढ़ में हर दिन नाव से गंगा पार करने में शिक्षकों को जान का खतरा बना रहता है. जाम की सूचना के बाद एसडीओ प्रदीप सिंह व एएसपी दीक्षा ने पहुंचकर जाम कर रहे शिक्षकों को समझा-बुझा कर आश्वासन दिया कि गंगा के उफान व बाढ़ को देखते हुए दियारा के स्कूल को बंद करने के लिए डीएम से अनुरोध किया जायेगा. सूचना पाकर पहुंचे नासरीगंज घाट पर अविनाश के पिता राज करण प्रसाद, मां मीना देवी व बहन सीमा समेत परिजन पहुंचे. घाट पर परिजनों की चिखपुखकर मच गयी. रोते हुए मां मीना देवी कह रही थी कि कौन गलती के गंगा माईया सजा देला.

डूब रहे अविनाश हेलमेट ऊपर कर बचाने की लगा रहे थे गुहार

नाव पर सवार शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह करीब 8.40 बजे शिक्षक अविनाश नाव पर अपनी बाइक चढ दिया था. इसी दौरान बारिश होने पर सभी यात्री उतार गये थे. थोडी देर में बारिश छुटने पर नाव पर सभी यात्रियों सवार हो गये . इसी दौरान उस पार से यात्री भरा दो नाव आया. नाविक ने जटी से नाव का रस्सी खोल दिया था. जटी से नाव पर अविनाश चढ रहे था कि उस पर से आयी एक नाव ने यात्री भरा नाव में टक्कर मारा दिया. जिससे हमारी नाव गंगा में और आगे बढ़ गयी. और अविनाश गंगा नदी में गिर कर डूबने लगे. डूबे रहे अविनाश हाथ में हेलमेट उपर कर दिखा रहे थे और चिल्ला कर मुझे बचा लो. इसपर हमलोग ने नाविकों से डूबे रहे शिक्षक को बचाने के लिए कहा, परंतु नाविकों ने चुप्पी साधा दिया. देखते ही-देखते अविनाश गंगा नदी में डूब गये.

350 शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रतिदिन गंगा पार कर दियारा में जाते हैं स्कूल

स्कूल के प्राचार्य तेज प्रताप सिंह बताया कि मृतक शिक्षक अविनाश गणित के गणित शिक्षक थे. उन्होंने बताया कि शिक्षको ने कई बार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से गंगा नदी के जलस्तर वृद्धि को देखते हुए बंद करने के लिए अपील की गयी थी और कहा था कि पूर्व में बारिश में दियारा के स्कूल बंद रहता था. उन्होंने बताया कि दियारा के छह पंचायतों में करीब 42 उच्च माध्यमिक , मध्य व प्राथमिक विद्यालय है.

जिसमें करीब 350 शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यरत है. प्रत्येक दिन नाव से दियारा स्कूल जाते -आते है. पूर्व सांसद रामकृपाल यादव नासरीगंज घाट पहुंचकर एसडीओ व बीडीओ से डूबे हुए शिक्षक को खोजबीन करने के लिए कहा और साथ ही श्री यादव ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. शिक्षकों ने एक ज्ञापन भी दिया है. एसडीओ प्रदीप सिंह ने कहा कि एसडीआरएफ टीम से डूबे हुए शिक्षक को खोजबीन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी लापरवाही है. इसकी जांच कराया जा रहा है और दोषी पाये जाने पर कार्रवाई किया जायेगा.

20 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग

घटना की सूचना पाते ही शिक्षक जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा, वरीय उपाध्यक्ष मिथिलेश शर्मा, महासचिव घनश्याम प्रसाद यादव, उप महासचिव मनोज कुमार, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ वूमेन नेटवर्किंग की चेयरपर्सन सुनीता कुमारी, अखिल भारतीय शैक्षिक संघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शैलेंद्र कुमार शैलू एवं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी प्रेमचंद्र ने संयुक्त बयान जारी कर उपर्युक्त घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि गंगा के बहाओ में डूबने के कारण मृत शिक्षक अविनाश कुमार के परिजनों को अभिलंब कम-से-कम 20 लाख रुपये का मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को पूर्ण सरकारी नौकरी देने की घोषणा करनी चाहिए.

सरकारी घोषणा नहीं करती तो बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ मजबूरन आंदोलन पर उतरने को विवश हो जायेगा. इन शिक्षक नेताओं जारी अपने बयान में मांग करते हुए कहा की सरकार को राज्यभर के सभी जल्ला एवं दियारा क्षेत्र के सारे स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी करना चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version