भारत-पाकिस्तान जंग में लड़ने को तैयार है बिहार का यह शिक्षक, ACS एस सिद्धार्थ को पत्र लिख मांगी इजाजत
India Pakistan War: बिहार के कैमूर जिले से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है, जहां एक शिक्षक ने देशसेवा की अनोखी मिसाल पेश करते हुए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर भारत-पाक सीमा पर सैन्य अभियान में सहयोग करने की अनुमति मांगी है. यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
By Abhinandan Pandey | May 9, 2025 12:36 PM
India Pakistan War: बिहार के कैमूर जिले से देशभक्ति की एक मिसाल पेश करने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक शिक्षक ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर सैन्य अभियान में सहयोग करने की अनुमति मांगी है. वैभव किशोर, जो अधौरा प्रखंड के चफना स्थित 30+2 उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं, ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ को एक औपचारिक पत्र लिखकर यह आग्रह किया है. यह लेटर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
शिक्षक होने के नाते मातृभूमि की रक्षा में देना चाहते हैं योगदान
पत्र में शिक्षक वैभव किशोर ने लिखा है कि वर्तमान वैश्विक और क्षेत्रीय परिस्थितियों को देखते हुए भारत-पाक सीमा पर युद्ध की संभावना प्रबल हो गई है. ऐसी स्थिति में एक जिम्मेदार नागरिक और प्रशिक्षित शिक्षक होने के नाते वह मातृभूमि की रक्षा में प्रत्यक्ष योगदान देना चाहते हैं.
शिक्षक ने बताई अपनी योग्यता
उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि वे न केवल शैक्षणिक योग्यता में दक्ष हैं, बल्कि उनके पास राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का ‘C’ सर्टिफिकेट भी है जिसमें उन्हें ‘BEE’ ग्रेड प्राप्त हुआ है. इसके अतिरिक्त वे दो वर्षीय रोवर/रेंजर प्रशिक्षण और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) से भी प्रशिक्षित हैं. ये सभी योग्यताएं उन्हें किसी भी राष्ट्रीय आपात स्थिति में सहयोग देने के लिए सक्षम बनाती हैं.
मुझे गर्व होगा अगर मैं मातृभूमि की रक्षा में योगदान दे सकूं
शिक्षक ने आग्रह किया है कि उन्हें देश के लिए कुछ कर गुजरने का मौका दिया जाए. उन्होंने लिखा, “मुझे गर्व होगा अगर मैं मातृभूमि की रक्षा में योगदान दे सकूं. यह मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण अवसर होगा.” शिक्षा विभाग को भेजे इस पत्र ने न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोरी है. लोगों ने शिक्षक की देशभक्ति भावना की सराहना करते हुए इसे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.