BPSC TRE 3 : होली से पहले सीएम नीतीश देंगे बड़ा गिफ्ट, 66 हजार चयनित शिक्षक को मिलेगा नियुक्ति पत्र
BPSC TRE 3 : सीएम नीतीश कुमार 9 मार्च को शिक्षक अभ्यर्थियों को होली गिफ्ट दे सकते हैं. इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
By Ashish Jha | February 23, 2025 10:48 PM
BPSC TRE 3 : पटना. बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति होने जा रही है. बीपीएससी टीआरई तीन के सफल अभ्यर्थियों को होली से पहले नियुक्ति पत्र मिलने की संभावना है. खबर है कि होली से पहले पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह मे सीएम नीतीश इन शिक्षक अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग लेटर सौंप देंगे. तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा में सफल हो चुके अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे हैं.
9 मार्च को पटना के गांधी मैदान में देंगे नियुक्ति पत्र
शिक्षा विभाग के सूत्रों की मानें तो होली से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टीआरई तीन में सफल हुए शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे. कहा जा रहा है कि 9 मार्च को पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सीएम शिक्षक अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र सौपेंगे. नियुक्ति पत्र वितरण किए जाने से पहले री काउंसलिंग और बचे रिजल्ट की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.
66 हजार बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार
बीपीएससी टीआरई तीन में 66 हजार से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बिहार के सभी जिलों के डीएम को नियुक्ति पत्र वितरण करने के लिए तैयारी शुरू करने का निर्देश जारी किया है. कक्षा 1 से 5वीं तक के 21911 अभ्यर्थी, कक्षा 6 से 8 के लिए 16989 अभ्यर्थी, कक्षा 9 से 10वीं के लिए 15421 अभ्यर्थी और 11वीं-12वीं के लिए 12479 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.