बिहार में शिक्षा मंत्री का घेराव करना पड़ा भारी, 50 से ज्यादा छात्रों पर FIR दर्ज

BPSC TRE 3 Supplementary Result: बिहार में TRE-3 अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन ने तूल पकड़ लिया है. शिक्षा मंत्री सुनील सिंह के घेराव के बाद पटना पुलिस ने 50 से ज्यादा अज्ञात छात्रों पर FIR दर्ज की है. अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग पर अड़े हैं, वहीं पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर कार्रवाई में जुटी है.

By Anshuman Parashar | March 26, 2025 10:50 AM
an image

BPSC TRE 3 Supplementary Result: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील सिंह को लेकर TRE-3 के अभ्यर्थियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने अचानक शिक्षा मंत्री को घेर लिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. प्रदर्शनकारियों ने सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. हालात बिगड़ते देख सुरक्षा कर्मियों ने मंत्री को घेरकर सुरक्षित बाहर निकाला. इस दौरान मंत्री को तेजी से दौड़ते हुए भी देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

घटना का मामला दर्ज

इस पूरे घटनाक्रम के बाद पटना के सचिवालय थाना में 50 से अधिक अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. सचिवालय थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है. प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह की घटनाओं में शामिल प्रदर्शनकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्यों भड़के अभ्यर्थी?

TRE-3 के अभ्यर्थी पिछले दो महीने से गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि जो अभ्यर्थी जॉइनिंग नहीं लेंगे, उनके खाली पदों को भरने के लिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाए. अभ्यर्थियों का कहना है कि लगभग 10,000 से 15,000 ऐसे शिक्षक चयनित हुए हैं जिनका नाम एक से अधिक स्थानों पर आया है, लेकिन वे सिर्फ एक ही स्थान पर जॉइनिंग करेंगे. ऐसे में बाकी सीटें खाली रह जाएंगी.

शिक्षा मंत्री की प्रतिक्रिया

इस पूरे घटनाक्रम के बाद शिक्षा मंत्री सुनील सिंह ने कहा कि वे BPSC को पत्र लिखकर इस मामले की समीक्षा करने का अनुरोध करेंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार BPSC के निर्णय का सम्मान करेगी और जो फैसला आयोग लेगा, वही मान्य होगा.

ये भी पढ़े: पटना में हजारों मुर्गियों की मौत से हड़कंप! बर्ड फ्लू का साया मंडराया

पटना पुलिस इस मामले में शामिल प्रदर्शनकारियों की पहचान कर रही है. प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि यदि दोबारा इस तरह की कोई घटना होती है तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सरकार अभ्यर्थियों की मांगों को मानती है या यह आंदोलन और लंबा खिंचता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version