Bridge In Bihar: राघोपुर और इसके आस-पास के लोगों की खुलेगी किस्मत ! सीएम नीतीश ने गठित की कमिटी, दिया बड़ा आदेश

Bridge In Bihar: सीएम नीतीश इन दिनों पूरी तरह एक्शन में दिख रहे हैं. इस बीच उन्होंने राघोपुर दियारा और इसके आस-पास रहने वाले लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसके लिए मुख्यमंत्री की ओर से कमिटी गठित की गई है, जो सभी पहलुओं पर अध्ययन कर योजना तैयार करेगी.

By Preeti Dayal | June 28, 2025 4:11 PM
an image

Bridge In Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल का उद्घाटन किया. यह तोहफा राघोपुर दियारा क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद खास माना गया. इस क्रम में सीएम नीतीश पूरी तरह से एक्शन मोड में हैं. इसी के साथ उन्होंने राघोपुर की जनता को बड़ा तोहफा देने के बाद अब राघोपुर दियारा क्षेत्र और इसके आस-पास रहने वाले लोगों को रोजगार देने की भी तैयारी में हैं. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से एक खास कमिटी गठित की गई है. यह कमिटी पूरे क्षेत्र का अध्ययन करेगी, सभी पहलुओं पर जांच करेगी और इसके बाद एक योजना भी तैयार करेगी.

सीएम नीतीश ने शेयर किया पोस्ट

बता दें कि, इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ही पूरी जानकारी दी. दरअसल, सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिये खुद ही पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना से जुड़ी तस्वीरों को शेयर किया. साथ ही लिखा कि, ‘आप जानते हैं कि 23 जून 2025 को कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के पटना से राघोपुर की सम्पर्कता का लोकार्पण किया गया है. इस पुल के लोकार्पण होने से सुगम आवागमन के साथ-साथ राघोपुर दियारा इलाके में सामाजिक, आर्थिक और पर्यटकीय गतिविधियां सुदृढ़ होंगी. निवेश के नए रास्ते बनेंगे जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इससे राघोपुर दियारा तथा उसके पूर्वी एवं पश्चिमी इलाके में विकास की असीम संभावनाएं उत्पन्न हुई हैं.’

राज्य सरकार ने गठित की कमिटी

आगे यह भी लिखा कि, ‘इस परिप्रेक्ष्य में इस क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए सड़कों के और अधिक निर्माण के साथ-साथ अन्य आधारभूत संरचनाओं का भी निर्माण करना होगा. इसे ध्यान में रखते हुए इस क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा एक कमिटी गठित की गई है, जो क्षेत्र का स्थल अध्ययन कर सुनियोजित विकास की संभावनाओं के सभी पहलुओं का अध्ययन कर कार्य योजना तैयार करेगी. हमारा प्रयास है कि न्याय के साथ विकास का लाभ प्रदेश के हर क्षेत्र और तबके को बिना किसी भेदभाव के समान रूप से मिले क्योंकि जनता की सेवा ही हमारा धर्म है.’ इस तरह से देखा जा सकता है कि, पुल के उद्घाटन के बाद सीएम नीतीश राघोपुर दियारा और इसके आस-पास के लोगों के लिए बेहद खास तैयारी में हैं.

Also Read: Bharat Gaurav Train: बिहार में इस जिले से निकलेगी तीर्थ यात्रा कराने वाली ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकेगी… जानिए भाड़ा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version