2025 तक पूरा होगा राजेंद्र सेतु के समानांतर सिक्सलेन पुल

पटना जिले में गंगा नदी पर राजेंद्र सेतु के समानांतर नये सिक्सलेन पुल का निर्माण जनवरी 2025 में पूरा होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 12:40 AM
an image

संवाददाता, पटना पटना जिले में गंगा नदी पर राजेंद्र सेतु के समानांतर नये सिक्सलेन पुल का निर्माण जनवरी 2025 में पूरा होने की संभावना है. इसके साथ ही गांधी सेतु के समानांतर नये फोरलेन पुल का निर्माण भी 2025 के अंत तक पूरा होने की संभावना है. इन दोनों पुलों के निर्माण के साथ ही गंगा नदी पर वर्तमान पुलों की संख्या तीन से बढ़कर पांच हो जायेगी. साथ ही कुल 18 लेन से होकर वाहनों के आवागमन की सुविधा मिल सकेगी. इससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच बेहतर कनेक्टिविटी हो सकेगी. इसके साथ ही जेपी सेतु के समानांतर नये पुल का निर्माण भी जल्द शुरू होगा. चयनित निर्माण एजेंसी ने बेस कैंप का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना शुरू कर दिया है. गंगा नदी पर राजेंद्र सेतु के समानांतर नये सिक्सलेन पुल का निर्माण करीब 1137 करोड़ रुपये की लागत से करीब 8.15 किमी लंबाई में हो रहा है. राजधानी में एमजी सेतु के समानांतर नये एक्स्ट्रा डोज केबल फोरलेन पुल का निर्माण 14.5 किमी लंबाई में करीब 1794 करोड़ रुपये की लागत से दिसंबर 2025 तक पूरा होने की संभावना है. इसमें 5.6 किमी हिस्सा गंगा के ऊपर बन रहे फोरलेन पुल सहित दोनों तरफ 8.9 किमी लंबी आठ लेन की मुख्य सड़क शामिल है. एप्रोच रोड के के दोनों तरफ दो-दो लेन के सर्विस रोड का निर्माण भी शामिल है. इस पुल परियोजना में कुल 33 पीलर का निर्माण होना है. कुल निर्माण परियोजना का करीब 55 फीसदी काम पूरा हो चुका है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version