BSEB : मैट्रिक व इंटर परीक्षार्थियों के लिए शुरू होंगी स्पेशल कक्षाएं, दो महीने का होगा क्रैश कोर्स

भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) संजय कुमार ने बताया कि मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा समाप्त होते ही क्रैश कोर्स की तैयारी शुरू की जायेगी. अगले सप्ताह क्रैश कोर्स व स्पेशल कक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2022 1:57 AM
an image

Bihar School Examination Board : मैट्रिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सेंटअप परीक्षा जारी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी विद्यालयों को अपनी सुविधा के अनुसार 15 से 23 नवंबर के बीच सेंटअप परीक्षा कराने का निर्देश दिया था. अधिकांश विद्यालयों में मैट्रिक परीक्षार्थियों की सेंटअप परीक्षा संपन्न हो चुकी है. जबकि इंटर परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सेंटअप परीक्षा अक्टूबर में लिया जा चुका है.

छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी

भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) संजय कुमार ने बताया कि मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा समाप्त होते ही क्रैश कोर्स की तैयारी शुरू की जायेगी. अगले सप्ताह क्रैश कोर्स व स्पेशल कक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा. 2023 की मैट्रिक परीक्षा में 48695 व इंटर परीक्षा में 41838 परीक्षार्थी शामिल होने जा रहे हैं. दोनों परीक्षाओं के शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. इस पहल से भागलपुर जिले के अधिक से अधिक परीक्षार्थी स्टेट टॉप 10 में जगह बना पायेंगे.

मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या कम हुई है 

डीइओ ने बताया कि 2022 की तुलना में 2023 की मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या एक हजार कम हुई है. इंटर के तीन हजार परीक्षार्थी कम हुए. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में 2021 की इंटर व मैट्रिक परीक्षा में फेल छात्रों की संख्या अधिक थी. इस कारण 2022 में उन्होंने फिर से परीक्षा दी, जिससे 2022 में छात्रों की संख्या बढ़ गयी थी. इस कारण 2023 में परीक्षार्थी कम हुए हैं.

Also Read: BSEB: बिहार बोर्ड के नौवीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख से पहले पूरी कर लें प्रक्रिया
दो महीने तक क्रैश कोर्स का होगा आयोजन

डीइओ ने बताया कि 2022 में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में 97 फीसदी छात्र पास हुए थे. इसकी मुख्य वजह सेंटअप परीक्षा के बाद स्पेशल कक्षा का संचालन करना था. मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2023 में भी जिले का बेहतर रिजल्ट हो, इसके लिए सेंटअप परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों के लिए कैश कोर्स का आयोजन किया जायेगा. कैश कोर्स का आयोजन दिसंबर से जनवरी तक दो महीने तक होगा. इसमे सभी उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के वैसे विद्यार्थी शामिल होंगे, जो मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2023 में शामिल हो रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version