गिरफ्तारी की मांग को लेकर बसपा का प्रदर्शन

लहसुना थाना स्थित उसमानचक गांव के एक युवक की हत्या के एक पखवारा बीत जाने के बावजूद परिजनों द्वारा नामजद आरोपित करने के बाद भी आरोपितों की अबतक गिरफ्तारी नहीं होने व पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी ने नगर में विरोध मार्च निकाला.

By MAHESH KUMAR | April 12, 2025 1:15 AM
feature

मसौढ़ी .मसौढ़ी के लहसुना थाना स्थित उसमानचक गांव के एक युवक की हत्या के एक पखवारा बीत जाने के बावजूद परिजनों द्वारा नामजद आरोपित करने के बाद भी आरोपितों की अबतक गिरफ्तारी नहीं होने व पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजे की मांग को लेकर शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी ने नगर में विरोध मार्च निकाला. मार्च का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश सचिव अलख निरंजन पाल व राज कुमार राम संयुक्त रूप से किया. विभिन्न वक्ताओं ने आरोप लगाया कि उसमानचक गांव के रजनीश कुमार की हत्या बीते 31 मार्च को उसके घर से फोनकर बुलाने के बाद कर दी गयी थी. उन्होंने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version