Budget 2025: बिहार के लिए कैसा रहेगा बजट, सम्राट चौधरी ने बताया- पीएम मोदी ने बिहार को क्या-क्या दिया

Budget 2025: केंद्र सरकार जो बजट लेकर आ रही है उससे बिहार को काफी उम्मीदें हैं. बिहार के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी उम्मीद जताई कि मोदी सरकार इस बार भी बिहार के लिए कुछ विशेष बजट का प्रावधान जरुर करेगी.

By Paritosh Shahi | January 27, 2025 7:58 PM
an image

Budget 2025: बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी को उम्मीद है कि इस साल संसद में पेश होने वाला आम बजट बिहार के लिए बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि बिहार को केंद्र सरकार से लगातार मदद मिल रही है. पटना में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से पत्रकारों ने जब आगामी बजट को लेकर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जो बजट लेकर आ रही है, स्वाभाविक तौर पर वह बिहार के लिए अच्छा होगा.

मोदी सरकार ने बिहार को क्या-क्या दिया, सम्राट चौधरी ने बताया

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “इस वर्ष भी केंद्र सरकार ने बिहार को 2,700 करोड़ रुपये से अधिक की राशि विशेष सहायता के तौर पर उपलब्ध करवाई है और यह बढ़ता ही जा रहा है. पहले भी हमें पांच हजार करोड़ रुपये मिले थे और उसके बाद 2,700 करोड़ रुपये मिले. इसके बाद फिर से 2,700 करोड़ रुपये देने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है.” उन्होंने बिहार की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं कि विकास के लिए वे लगातार सहयोग कर रहे हैं और वे आगे भी करते रहेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

राजद और यूसीसी पर क्या बोले उप मुख्यमंत्री

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने और उस पर जदयू के विरोध के मामले से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि जदयू के प्रवक्ता ने सीधे शब्दों में कह दिया है कि यह उस राज्य का मामला है. जदयू इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का मामला है और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो निर्णय करेंगे, वह सबके लिए मान्य है. राजद प्रदेश कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि देश का सम्मान करना और नहीं करना सब पार्टी का अपना मामला है.

इसे भी पढ़ें: Patna News: पटना एयरपोर्ट पर एक साथ खड़े होंगे 11 हवाई जहाज, नए टर्मिनल भवन पर आया बड़ा अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version