Budget 2025: वित्त मंत्री ने मछली पालकों को दिया बड़ा तोहफा, जानें बिहार के कितने मछुआरों को मिलेगा लाभ
Budget 2025 बिहार में दूध, मांस, मछली और अंडा उत्पादन से 85 से 90 हजार करोड़ बिहार को मिलता है. इसे बढ़ा कर सालाना 2 लाख करोड़ करने का बिहार का लक्ष्य है.
By RajeshKumar Ojha | February 1, 2025 6:31 PM
Budget 2025:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से शनिवार को केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किया. बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि मछली पालन क्षेत्र की पैदावार को बनाए रखने के लिए सरकार एक सक्षम ढांचा लाएगी.’मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए विनिर्माण मिशन नीति समर्थन और विस्तृत ढांचे के माध्यम से छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को कवर करेगा.
विश्व में भारत दूसरा बड़ा मछ्ली उत्पादक देश
भारत मत्स्य उत्पादन और जलीय कृषि के क्षेत्र में विश्व भर में दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है. केंद्र सरकार सतत मछली पालन और पकड़ने को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल फ्रेमवर्क लाएगी. केंद्र सरकार के इस फैसला से मछली व्यवसाय से जुड़े लोगों को लाभ होगा. वर्ष 2023-24 में राज्य में मछली उत्पादन 8.73 लाख टन हुआ था. मछली उत्पादन में बिहार आत्मनिर्भर है. सालाना 38 हजार टन मछली अब बिहार से दूसरे राज्यों को भेजी जा रही है.
बिहार में 207 हैचरी से जरूरत का 70 फीसदी मछली बीज उत्पादन हो रहा है. विभाग की प्रधान सचिव का मानना है कि दूध, मांस, मछली और अंडा उत्पादन से 85 से 90 हजार करोड़ बिहार को मिलता है. इसे बढ़ा कर सालाना 2 लाख करोड़ करने का बिहार का लक्ष्य है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.