बिहार विधानसभा में आज 7 विभागों का बजट होगा पेश, तेजस्वी पर ‘बउवा’ तंज के बाद गरमाई सियासत!
Bihar Politics: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन आज सरकार 7 विभागों का बजट पेश करेगी. जिसमें पथ निर्माण, पंचायती राज, कला-संस्कृति, पर्यटन, अनुसूचित जाति-जनजाति, कल्याण और खेल विभाग शामिल हैं. वहीं, विपक्ष सरकार को घेरने के लिए फिर से हंगामे की तैयारी में है.
By Abhinandan Pandey | March 7, 2025 7:11 AM
Bihar Politics: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के छठे दिन आज सरकार सात अहम विभागों का बजट पेश करेगी. पथ निर्माण, पंचायती राज, कला-संस्कृति एवं युवा, पर्यटन, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, कल्याण और खेल विभाग से जुड़े मंत्री सदन में अपने विभाग का बजट पेश करेंगे. वहीं, प्रश्नकाल में स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, ऊर्जा और पर्यटन विभाग से जुड़े 130 सवालों पर चर्चा होगी. संबंधित मंत्री इन सवालों के जवाब सदन में पेश करेंगे.
विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में
सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. आज भी राजद और माले के विधायक सदन के बाहर प्रदर्शन कर सकते हैं. विपक्ष बेरोजगारी, शिक्षा और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है.
सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर तंज
सत्र के पांचवें दिन डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लालू-राबड़ी शासनकाल को ‘नाच-गाना और लौंडा डांस’ का दौर बताते हुए कहा कि बिहार के विकास में लालू परिवार का कोई योगदान नहीं रहा. तेजस्वी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “इन्हें क्या पता? ये बउवा हैं, जो लिखा जाता है, बस आकर पढ़ देते हैं.”
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि ये (तेजस्वी) बोलते हैं कि 36 साल के हैं. लेकिन मैं चैलेंज करता हूं कि नीतीश कुमार इनसे दोगुना काम कर सकते हैं. जबकि इनसे उम्र में काफी बड़े हैं. बिहार की जनता समझदार है कभी भी रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होने देगी. तेजस्वी जी ने पढ़ाई तो की नहीं. क्रिकेट में भी पानी ही ढोते रह गए. पूरे करियर में सिर्फ 37 रन बनाए.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.