बख्तियारपुर-ताजपुर पुल जल्द बनाएं : सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि बख्तियारपुर-ताजपुर पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाकर यह काम जल्द पूरा कराएं.

By RAKESH RANJAN | July 14, 2025 12:37 AM
an image

संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि बख्तियारपुर-ताजपुर पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाकर यह काम जल्द पूरा कराएं. पैसे की कोई कमी नहीं है, इसके लिए जो भी जरूरतें होंगी राज्य सरकार पूरा करेगी. यह पुल उत्तर और दक्षिण बिहार की कनेक्टिविटी को सुगम बनाने व आमजन के आवागमन को सहज करने में अहम साबित होगा. मुख्यमंत्री ने ये बातें रविवार को गंगा नदी पर निर्माणाधीन बख्तियारपुर(करजान)-ताजपुर (समस्तीपुर) पुल का स्थल निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने के बाद कहीं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बख्तियारपुर-ताजपुर पुल के निर्माण से महात्मा गांधी सेतु और राजेंद्र सेतु पर यातायात का बोझ भी कम होगा. साथ ही लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. इसके माध्यम से महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, शैक्षणिक और प्रमुख चिकित्सा संस्थानों तक जाने में समय की बचत होगी. उन्होंने कहा कि यह पुल समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय की ओर से आवागमन करनेवाले वाहनों का एक वैकल्पिक मार्ग होगा. करीब 60 प्रतिशत पूरा हो गया है ग्रीनफील्ड गंगा पुल का निर्माण कार्य इससे पहले मुख्यमंत्री ने अथमलगोला प्रखंड के करजान (बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन बाइपास) से कल्याणपुर होते हुए गंगा नदी के तट तक जाकर निर्माणाधीन बख्तियापुर-ताजपुर पुल के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप पुदुकलकट्टी ने साइट प्लान के माध्यम से मुख्यमंत्री को बताया कि बख्तियारपुर-ताजपुर ग्रीनफील्ड गंगा पुल का निर्माण कार्य लगभग 60 प्रतिशत पूरा हो गया है. इस पुल की लंबाई 5.5 किमी है. करजान और ताजपुर के आपस में जुड़ जाने से एनएच-31 और एनएच-28 का सीधा संपर्क हो जाएगा. साथ ही उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच एक और संपर्कता बनेगी. पटना जिला में करजान से गंगा पुल तक पहुंच पथ, आरओबी सहित अन्य संरचनाओं का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप पुदुकलकट्टी, बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. ताजपुर से चकलालशाही तक 16.2 किमी पहुंच पथ का निर्माण पूरा समस्तीपुर के ताजपुर से पटना के बख्तियारपुर तक बन रहे इस गंगा ब्रिज प्रोजेक्ट के ताजपुर से चकलालशाही तक 16.2 किमी पहुंच पथ का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. गौरतलब है कि पथ निर्माण विभाग अंतर्गत बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा 2875.02 करोड़ रुपये की राशि से करजान (बख्तियारपुर) से ताजपुर (समस्तीपुर) फोरलेन पुल एवं पहुंच पथ परियोजना का निर्माण कराया जा रहा है. यह पथ पटना जिला के करजान (बख्तियारपुर) के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ-31 से प्रारंभ होकर समस्तीपुर जिला के ताजपुर तक राष्ट्रीय उच्च पथ-28 को जोड़ता है. इस पथ की कुल लम्बाई 51.26 किमी है. इसमें गंगा नदी पर पुल की लंबाई 5.51 किमी और पहुंच पथ की लंबाई 45.75 किमी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version