Patna News : दानापुर में चला बुलडोजर, सड़क किनारे से हटायी गयीं झोपड़ियां-गुमटियां
Patna News : पटना शहर को स्वच्छ बनाने के लिए डीएम और आयुक्त के निर्देश पर दिवाली-छठ से पहले अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत शनिवार को रूपसपुर नहर पर बुलडोजर एक्शन देखने को मिला.
By Anand Shekhar | October 26, 2024 6:26 PM
Patna News : दिवाली और छठ महापर्व को देखते हुए पटना शहर और आसपास के क्षेत्रों को साफ करने क अभियान चल रहा है. इसी के तहत रूपसपुर नहर बांध और चार्ट के किनारे अतिक्रमण और झोपड़ियों को नगर परिषद प्रशासन के बुलडोजर ने शनिवार को ध्वस्त कर दिया. नगर परिषद प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के दूसरे दिन टीम ने रामजीचक नहर से रूपसपुर नहर रोड तक शहर की सफाई अभियान चलाया. नहर बांध और चार्ट पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर अस्थायी और स्थायी झोपड़ियां बना ली गई थीं. इन्हें बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. बांस, डंडे और अन्य सामग्रियों को ट्रैक्टर पर लादकर हटाया गया.
ईओ के नेतृत्व में चला अभियान
नगर परिषद के ईओ पंकज कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि एसडीओ दिव्या शक्ति, सीओ चंदन कुमार व दंडाधिकारी की देखरेख में रामजीचक नहर से रूपसपुर नहर रोड को नहर के बांध व चार्ट पर हुए अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.
आयुक्त और डीएम के निर्देश पर हो रही कार्रवाई
नगर प्रबंधक अमरेंद्र कुमार व ब्रजेश कुमार सिंह, कनीय अभियंता दिवाकर कुमार व सफाई निरीक्षक संजय कुमार, अमीन व पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया. ईओ ने बताया कि आयुक्त व डीएम के सख्त निर्देश पर शहर की सफाई व जाम से निजात दिलाने के लिए अभियान चलाया गया है.
ईओ ने बताया कि पूरे शहर को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जाएगा तथा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जाएगा. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्थानीय पुलिस को लिखित सूचना दे दी गई है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.