पटना में चलेगा बुलडोजर, 9 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड के लिए जमींदोज होंगे 72 स्ट्रक्चर

Patna News: पटना में बेउर-एम्स एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए 72 स्ट्रक्चर को तोड़ा जाएगा. इसके लिए प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है.

By Anand Shekhar | March 7, 2025 4:07 PM
an image

Patna News: पटना में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण होना है. लेकिन इसकी कीमत कई लोगों को चुकानी पड़ेगी. बेउर मोड़ से एम्स के बीच इस निर्माण के लिए 72 स्ट्रक्चर को तोड़ा जाएगा. इस एलिवेटेड रोड की योजना को लेकर जोरों पर तैयारियां चल रही हैं. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से डिजाइन की मंजूरी मिलने के बाद बिहार राज्य पथ विकास निगम इस प्रोजेक्ट को अंजाम देगा. मंजूरी मिलने के बाद निर्माण एजेंसी के चयन के लिए टेंडर प्रक्रिया होगी.

कहां चलेगा बुलडोजर

जिला प्रशासन ने अनीसाबाद से एम्स तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण को चिन्हित कर लिया है. इसमें करीब 72 बड़े स्ट्रक्चर शामिल हैं, जिन्हें तोड़ने की तैयारी चल रही है. इसके अलावा सड़क किनारे बने मकानों के छज्जे आदि पर भी प्रशासन का हथौड़ा चलेगा. बड़े स्ट्रक्चर को तोड़ने से पहले उनसे प्रभावित होने वाले लोगों को सूचित किया जा रहा है.

ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

पटना के अनीसाबाद गोलंबर से एम्स जाने वाले रास्ते में लोगों को लगभग हर दिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. लेकिन इस एलिवेटेड रोड के बनने से एम्स, गर्दनीबाग और अनीसाबाद की ओर जाने वाले लोगों को सीधी कनेक्टिविटी मिल जाएगी और उन्हें जाम में नहीं फंसना पड़ेगा. इसके लिए अनीसाबाद गोलंबर के पास रैंप का निर्माण किया जाएगा, ताकि एम्स की ओर से आने वाले लोग आसानी से गर्दनीबाग पहुंच सकें. इतना ही नहीं, इस एलिवेटेड रोड के बनने से पटना-डोभी फोरलेन से भी कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: होली पर बिहार आने वालों के लिए खुशखबरी! वंदे भारत समेत कई स्पेशल ट्रेनें शुरू, अभी टिकट करें बुक

यह भी पढ़ें: Bihar Bhumi: जमीन के म्यूटेशन के लिए कैसे करें आवेदन? किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत, जानें सबकुछ

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1042_post_3309850
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version