Video: पटना में बुलडोजर एक्शन देखिए, इस इलाके के सभी अवैध मकान भी होंगे जमींदोज
Patna News: पटना में गंगा नदी के किनारे बिना सर्वे की जमीन पर किसी व्यक्ति का दावा मान्य नहीं होगा. न ही इस जमीन पर किसी तरह की संरचना मान्य नहीं होगी. पटना डीएम ने इससे संबंधित निर्देश दिया है.
By Anand Shekhar | February 14, 2025 5:25 PM
Patna News: पटना में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है. गंगा किनारे बिना सर्वे वाली जमीन पर किसी भी तरह के मकान या संरचना को अवैध घोषित कर दिया गया है और जिला प्रशासन ने दीघा से कंगन घाट तक अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं. पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने ट्रैफिक प्रबंधन, अतिक्रमण हटाने, नागरिक सुविधाओं और शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत इस इलाके में किसी भी तरह के निर्माण की इजाजत नहीं है.
अवैध निर्माण पर सख्ती, कई मकान ढहाए गए
प्रशासन ने गुरुवार को दीघा घाट संख्या 93 पर बने चार पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया है. ये मकान जेपी गंगापथ के दक्षिणी छोर पर अवैध रूप से बनाए गए थे. पिछले दिनों निरीक्षण के दौरान डीएम ने इन अतिक्रमणों को देखा और इन्हें हटाने का आदेश दिया था. प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जब तक इस इलाके में सभी अवैध निर्माण नहीं हट जाते, तब तक बुलडोजर चलता रहेगा.
जिलाधिकारी, पटना के निदेश पर गंगा नदी के किनारे दीघा से कंगन घाट तक असर्वेक्षित भूमि पर से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। आज 4 पक्के मकानों को तोड़ा गया। अधिकारियों को प्रभावी ढंग से अतिक्रमण हटाने तथा फेंसिंग, वृक्षारोपण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य करने का निदेश दिया गया है। गंगा नदी… pic.twitter.com/7Nc0nuHseI
डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि एलसीटी घाट से कलेक्ट्रेट तक जेपी गंगापथ पर अनाधिकृत वेंडिंग (हॉकर) को पूरी तरह से बंद किया जाए. दीघा से एलसीटी घाट तक पार्किंग, ग्रीन बेल्ट और पैदल पथ (चॉकिंग पाथवे) विकसित किया जाएगा. दीघा रोटरी से 100 मीटर के दायरे में ‘नो-वेंडिंग जोन’ होगा. जेपी गंगापथ के उत्तरी छोर से कुर्जी घाट तक 1.2 किलोमीटर लंबा वेंडिंग जोन विकसित किया जाएगा. इस क्षेत्र में आगंतुकों के लिए बेहतर नागरिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी.
बाईपास पर फ्लाई ऐश और धूल की समस्या पर भी कार्रवाई
डीएम ने जीरो माइल से लेकर टोल प्लाजा दीदारगंज तक फ्लाई ऐश और डस्ट की समस्या को लेकर भी सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने एनटीपीसी को सूचित करने और समस्या को रोकने के लिए समन्वय स्थापित करने का आदेश दिया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.