Bus Accident: NH-27 पर स्लीपर बस और ट्रक की भीषण टक्कर, यात्रियों में मची चीख-पुकार
Accident News: सुपौल के पास एनएच-27 पर एक स्लीपर बस ट्रक से भिड़ गई है. ड्राइवर को झपकी आने से हादसे की बात सामने आ रही है. दुर्घटना में 20 यात्री घायल हो गए हैं. 7 की हालत गंभीर है. पढ़ें पूरी खबर…
By Aniket Kumar | June 28, 2025 10:19 AM
Bus Accident: बिहार के सुपौल जिले में निर्मली से सटे मधुबनी जिले के भुतहा-झिटकी के पास शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला है. राजधानी पटना से अररिया के सिकटी जा रही स्लीपर बस एनएच-27 पर खड़े ट्रक से भिड़ गई है. सुबह लगभग 6 बजे हुए इस हादसे में ड्राइवर और खलासी समेत कुल 20 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
बस मालिक और ड्राइवर पर लापरवाही का आरोप
घटना के बाद घायल यात्रियों ने आरोप लगाया कि बस मालिक और ड्राइवर की लापरवाही ने हादसे को न्योता दिया. बस का पटना से खुलने का निर्धारित समय शाम 5 बजे था, लेकिन ज्यादा सवारियां भरने के चक्कर में इसे रात करीब 11 बजे रवाना किया गया. खलासी ने भी बताया कि ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई, जिसके चलते बस ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में घायल यात्रियों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं. अधिकतर यात्री अररिया जिले के थे, जबकि कुछ यात्री पटना, छपरा और सुपौल से भी थे.
घायलों का इलाज और गंभीर मरीजों को रेफर
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली के कर्मियों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. ड्यूटी पर मौजूद डॉ. प्रदीप कुमार और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को बेहतर इलाज के लिए सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.