Bihar News: महात्मा गांधी सेतु पर यात्रियों से भरी बस में लगी आग, सील किया गया पुल

Bihar News: महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार को चलती बस में आग लग गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पा लिया है.

By Anand Shekhar | January 11, 2025 12:21 PM
an image

Bihar News: पटना और हाजीपुर के बीच गंगा नदी पर बने महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. सुबह करीब 11 बजे पुल के पिलर संख्या 14 और 15 के पास यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई. इससे बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई. ड्राइवर को जैसे ही आग लगने का अहसास हुआ, उसने बस रोक दी और यात्रियों ने खिड़की और दरवाजे से कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रैफिक पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.

गांधी सेतु सील

इस घटना की जानकारी मिलते ही गंगा ब्रिज थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. हाजीपुर और पटना से दमकल की दर्जनों गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए बुलाई गई. फायर ब्रिगेड के जवानों ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. घटना के कारण पुल के दोनों लेन को पूरी तरह से सील कर दिया गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और वाहनों की लंबी कतार लग गई. दो घंटे बाद यातयात को धीरे-धीरे बहाल किया गया.

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. यात्रियों को दूसरी गाड़ियों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया.

Also Read : CM Nitish Pragati Yatra: दरभंगा में वृहद आश्रय गृह और कस्तूरबा विद्यालय का शुभारंभ, जीविका दीदियों से सीधा संवाद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version