संवाददाता, पटना/खगौलखगौल थाने के कैंट रोड स्थित गाड़ीखाना में तेज गति से आ रही बीएसआरटीसी की बस ने सड़क पार कर रही एक महिला को कुचल दिया. घटना को अंजाम देकर बसचालक यात्रियों को बस में छोड़ कर भाग निकला. महिला का शरीर बस के नीचे फंसा रहा और उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. महिला की पहचान खगौल गाड़ीखाना निवासी अरुण पासवान की पत्नी 45 वर्षीया कलावती देवी के रूप में की गयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस को घेर लिया. इसके बाद बस में सवार लोग बाहर निकल गये. इसके बाद लोग बस में तोड़-फोड़ करते हुए बीच सड़क पर टायर जला विरोध प्रदर्शन करने लगे. साथ ही दानापुर से खगौल मुख्य मार्ग पर करीब चार घंटे तक जाम रहा. इसके कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गयी और आवागमन बाधित हो गया. घटना की सूचना पर खगौल थानाध्यक्ष कुमार रौशन, अंचलाधिकारी चंदन कुमार पहुंचे और लोगों को शांत कराया. गुस्साये लोग मुआवजा व एसडीओ को बुलाने की मांग करते रहे. बाद में सीओ की पहल पर बीडीओ ने 20 हजार कैश, नगर परिषद द्वारा तीन हजार रुपये अंत्येष्टि योजना के तहत दिये गये और मामले को शांत कराया गया. चार घंटे बाद लोग सड़क से हटे और फिर आवागमन सुचारु हुआ. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया.
संबंधित खबर
और खबरें