बस चालक ने महिला को रौंदा, मौत

खगौल थाने के कैंट रोड स्थित गाड़ीखाना में तेज गति से आ रही बीएसआरटीसी की बस ने सड़क पार कर रही एक महिला को कुचल दिया.

By KUMAR PRABHAT | May 20, 2025 1:10 AM
an image

संवाददाता, पटना/खगौलखगौल थाने के कैंट रोड स्थित गाड़ीखाना में तेज गति से आ रही बीएसआरटीसी की बस ने सड़क पार कर रही एक महिला को कुचल दिया. घटना को अंजाम देकर बसचालक यात्रियों को बस में छोड़ कर भाग निकला. महिला का शरीर बस के नीचे फंसा रहा और उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. महिला की पहचान खगौल गाड़ीखाना निवासी अरुण पासवान की पत्नी 45 वर्षीया कलावती देवी के रूप में की गयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस को घेर लिया. इसके बाद बस में सवार लोग बाहर निकल गये. इसके बाद लोग बस में तोड़-फोड़ करते हुए बीच सड़क पर टायर जला विरोध प्रदर्शन करने लगे. साथ ही दानापुर से खगौल मुख्य मार्ग पर करीब चार घंटे तक जाम रहा. इसके कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गयी और आवागमन बाधित हो गया. घटना की सूचना पर खगौल थानाध्यक्ष कुमार रौशन, अंचलाधिकारी चंदन कुमार पहुंचे और लोगों को शांत कराया. गुस्साये लोग मुआवजा व एसडीओ को बुलाने की मांग करते रहे. बाद में सीओ की पहल पर बीडीओ ने 20 हजार कैश, नगर परिषद द्वारा तीन हजार रुपये अंत्येष्टि योजना के तहत दिये गये और मामले को शांत कराया गया. चार घंटे बाद लोग सड़क से हटे और फिर आवागमन सुचारु हुआ. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया.

काम निबटा कर लौट रही थी घर

काफी तेज गति से चला रहा था बस

एएसपी दानापुर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि चालक काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था. बस यात्रियों ने भी उसे तेज चलाने से मना किया था. लेकिन, वह नहीं माना. इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version