पटना. श्रावणी मेले को लेकर बिहार राज्य परिवहन निगम द्वारा पटना से सुल्तानगंज और देवघर के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने जा रहा है. सावन के महीने में झारखंड जाने वाली बसों में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार ये टू-बाय-टू नॉन एसी बसें प्रतिदिन रात 9 बजे पटना के गांधी मैदान स्थित बांकीपुर बस स्टैंड से खुलेंगी. ये नालंदा और भागलपुर होते हुए सुल्तानगंज और फिर देवघर पहुंचेंगी. वहीं, देवघर से भी ये बसें हर रात 9 बजे खुलेंगी. यात्रियों को टिकट की सुविधा गांधी मैदान स्थित काउंटर के अलावा ऑनलाइन रेडबस पोर्टल पर भी उपलब्ध करायी गयी है. पटना से सुल्तानगंज तक 300 रुपये और पटना से देवघर तक 425 रुपये किराया तय किया गया है.फिलहाल इस सेवा को लेकर उच्चस्तरीय बैठकें जारी हैं. सूत्रों के अनुसार रविवार से इस विशेष सेवा का विधिवत संचालन शुरू कर दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें