Business in Bihar: बिहार में 32 उद्यामियों ने सरकार को लौटाई जमीन, नहीं लगाया कोई कारोबार
Business in Bihar: बियाडा के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में बंद पड़ी इकाइयों की भूमि का उपयोग करने के नजरिये से 24 फरवरी 2025 को एग्जिट पॉलिसी 2025 अधिसूचित की गयी थी.
By Ashish Jha | March 12, 2025 7:20 AM
Business in Bihar: पटना. बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) की एक्जिट पॉलिसी का फायदा उठाने वाले 32 उद्यमियों को प्रदेश के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने उनकी बकाया राशि के चेक प्रदान किये. ये वे उद्यमी हैं, जिन्होंने निवेश के लिए बियाडा में जमीन ली थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से वह इसमें उत्पादन शुरू नहीं कर सके. अब इन उद्यमियों ने आवंटित जमीन बियाडा को वापिस कर दी है. इसके बदले में बियाडा ने अब तक लीज आवंटन के समय के हिसाब से देय शुल्क काट कर उनकी राशि वापस की है.
बियाडा का विकास में अहम योगदान
इस दौरान बियाडा के मैनेजिंग डाइरेक्टर कुंदन कुमार, बियाडा के एक्जीक्यूटिव डाइरेक्टर चंद्रशेखर सिंह , बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केसरी , बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सुभाष पटवारी एवं अन्य प्रमुख उद्यमी मौजूद रहे. एक्जिट पॉलिसी से जुड़ा यह कार्यक्रम उद्योग भवन में आयोजित किया गया. इस दौरान प्रदेश के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि बियाडा विकास में अहम योगदान दे रहा है. कहा कि बियाडा और निवेशक एक दूसरे के पूरक हैं. बियाडा को चाहिए कि वह निवेशकों को आकर्षित करे.
एक्जिट पॉलिसी निवेशकों के लिए लाभदायक
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि एक्जिट पॉलिसी उन निवेशकों के लिए लाभदायक है, जो बियाडा में भू आवंटन कराये जाने के बाद किसी कारणवश यूनिट की स्थापना नहीं कर पाते हैं. वह आवंटित जमीन को वापस कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि एक्जिट पॉलिसी के तहत वापस मिली भूमि पर आने वाले समय में नयी औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो सकेंगी. मंत्री ने कहा कि इस पॉलिसी से निवशकों और बियाडा का भरोसा और मजबूत होगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.