Patna News : अक्षय तृतीया पर 175 करोड़ रुपये का हुआ कारोबार

अक्षय तृतीया के अवसर पर पटना में लगभग 175 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जिसमें सर्राफा और ऑटोमोबाइल सेक्टर का प्रमुख योगदान रहा.

By SANJAY KUMAR SING | May 1, 2025 2:24 AM
an image

संवाददाता, पटना : अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को राजधानी के मार्केट में खरीदारी की रौनक देखने को मिली. शुभ मुहूर्त और धार्मिक मान्यताओं के चलते लोगों ने आभूषण, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स और रियल एस्टेट क्षेत्रों में जम कर खरीदारी की. इस विशेष दिन पर पटना में लगभग 175 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जिसमें सर्राफा और ऑटोमोबाइल सेक्टर का प्रमुख योगदान रहा.

ज्वेलरी मार्केट में 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार

अक्षय तृतीया पर पटना के ज्वेलरी मार्केट में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. ज्वेलरी शोरूम में विशेष ऑफर और छूट के कारण बिक्री में वृद्धि हुई. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि इस बार बाजार उम्मीद से बेहतर रहा. एक अनुमान के अनुसार अक्षय तृतीया पर लगभग 100 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. इस वर्ष ज्वेलरी कारोबार में पिछले साल की तुलना में 35 फीसदी की वृद्धि हुई है. फ्रेजर रोड स्थित तनिष्क शोरूम के महाप्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने बताया कि हाल में लांच हुई रिवाह की मैथिली वेडिंग सेट की बिक्री सबसे अधिक हुई. उन्होंने बताया कि 27 लाख की दो मैथिली वेडिंग की बिक्री हुई. हीरा पन्ना की निदेशक श्रद्धा केसरी ने बताया कि ब्राइडल सेट ग्राहकों की पहली पसंद एनटिक और पीला गोल्ड के 10 सेट बिक्री हुई.

25 करोड़ रुपये के वाहन बिके

अक्षय तृतीया पर राजधानी में विभिन्न ऑटोमोबाइल शोरूम ने विशेष ऑफर और छूट दी, जिससे ग्राहक आकर्षित हुए. इस दिन लगभग 300 चार पहिया वाहन और 800 दोपहिया वाहनों की डिलीवरी हुई, जिनमें मारुति, टाटा, हुंडई, हीरो, होंडा, और बजाज जैसी कंपनियों के वाहन शामिल हैं. इससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगभग 25 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. महिंद्रा के अधिकृत विक्रेता लीडर ऑटो मोबाइल्स के निदेशक पुष्पेश सरस ने बताया कि आज 48 गाड़ियों की डिलीवरी की गयी. वहीं, चंदन हीरो शोरूम से 80 बाइक की डिलीवरी हुई. देनी टीवीएस के प्रमुख अमर जीत सिंह ने बताया कि 40 बाइक की डिलीवरी हुई. इनमें स्कूटर भी शामिल हैं.

रियल एस्टेट में कारोबार 30 करोड़ रुपये के पार

पटना के प्रमुख बाजारों में रही भारी भीड़

ज्वेलरी के डिजाइन और वजन में आये बदलाव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version