कौन है बक्सर का कुख्यात चंदन मिश्रा? पटना के अस्पताल में घुसकर जिसे अपराधियों ने गोलियों से भूना

Patna News: पटना के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में गुरुवार को चार से पांच की संख्या में घुसे अपराधियों ने एक मरीज को ताबड़तोड़ गोली मार दी. जिसपर गोली चली वो कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा था. बक्सर का कुख्यात चंदन मिश्रा एक दर्जन से अधिक हत्या के मामले में आरोपी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 17, 2025 12:16 PM
an image

पटना के बड़े प्राइवेट अस्पतालों में शूमार पारस अस्पताल में गुरुवार को कई अपराधी हथियार से लैश होकर घुसे और एक मरीज को ताबड़तोड़ गोली मार दी. जिस शख्स पर हमला किया गया वह बक्सर का रहने वाला चंदन मिश्रा था. चंदन मिश्रा एक दर्जन से अधिक हत्या के मामले में आरोपित रहा. जेल से वह पैरोल पर बाहर आया था और पटना के इस प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहा था. पटना एसएसपी ने बताया कि संभवत: गैंगवार में ही उसपर हमला हुआ है. चंदन मिश्रा पर हमला हुआ तो बक्सर का वो चर्चित हत्याकांड फिर से जिंदा हुआ है जिसमें चूना व्यापारी राजेंद्र केसरी की हत्या हुई थी. चंदन मिश्रा भी इस हत्याकांड में आरोपी था.

बक्सर के चूना कारोबारी राजेंद्र केसरी हत्याकांड का था आरोपी

21 अगस्त 2011 को बक्सर में रंगदारी नहीं देने पर चूना कारोबारी राजेंद्र केसरी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में मृतक के परिजनों के द्वारा कुख्यात अपराधी शेरू सिंह और चंदन मिश्रा समेत कुछ अन्य आरोपित बनाए गए थे और इनपर मुकदमा दर्ज हुआ था. चंदन मिश्रा और शेरू बंगाल से गिरफ्तार हुए थे. शेरू को जब कोर्ट में पेश किया गया था और जज फैसला सुना रहे तो मौका देखकर शेरू ने कोर्ट में ही एक पुलिसकर्मी की हत्या गोली मारकर कर दी थी और फरार हो गया था. बाद में उसे आरा पुलिस ने पकड़ा था. जिला अदालत ने ओंकारनाथ सिंह उर्फ शेरू को फांसी की सजा सुना दी थी. हालांकि बाद में हाईकोर्ट ने फांसी पर रोक लगा दी थी. वहीं इसी हत्याकांड में चंदन मिश्रा को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी थी.

जेलकर्मी हत्याकांड में भी रहा आरोपी, बाद में बरी हुआ

इससे पहले 2011 में ही 4 मई को धोबीघाट के पास एक जेलकर्मी हैदर इमाम वर्सी की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में भी चंदन मिश्रा और शेरू सिंह आरोपित थे. इस केस में जेलर ने बयान दिया था कि फोन के जरिए पूर्व में दोनों ने जान से मारने की धमकी दी थी. लेकिन कोर्ट में यह साबित नहीं हो सका. जिसके बाद दोनों को बरी कर दिया गया था. हालांकि अन्य मामलों के कारण वो जेल में ही रहे.

ALSO READ: बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में 6 गिरफ्तार, स्कॉलर और ब्लूटूथ देकर नकल करवा रहा वीक्षक भी धराया

शेरू-चंदन गिरोह का आतंक रहा, बक्सर से भागलपुर जेल भेजे गए दोनों

शेरू और चंदन ने 2009 से 2012 के बीच करीब डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था. शेरू-चंदन गिरोह का आतंक उनकी गिरफ्तारी के बाद भी खत्म नहीं हुआ. जेल के अंदर रहकर भी चंदन मिश्रा कई हत्या की घटना को अंजाम दिलवाता रहा. विधानसभा चुनाव के समय शेरू और चंदन मिश्रा को अगस्त 2015 में बक्सर सेंट्रल जेल से भागलपुर जेल में शिफ्ट किया गया था. सुरक्षा और चुनाव को देखते हुए उसे अवधि खत्म होने के बाद भी वहीं रखा गया. ताकि वो वोटरों पर दबंगई दिखाकर उन्हें प्रभावित नहीं कर सके.

जेल से भी चलाता रहा गैंग

जेल में बंद चंदन मिश्रा के इशारे पर बाहर कई हत्याएं बाद में होती रही. 2015 में बक्सर में इस्लाम मियां की हत्या में भी चंदन मिश्रा का नाम उछला. इस हत्याकांड में आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद बक्सर के तत्कालीन एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया था कि यह गिरोह चंदन मिश्रा का ही था जिसके इशारे पर ये अपराधी घटनाओं को अंजाम देते थे. चंदन मिश्रा हाल में ही पैरोल पर जेल से बाहर निकला था. पटना के पारस अस्पताल में इलाज कराने गए चंदन मिश्रा को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, संभवत: गैंगवार में ही उसे गोली मारी गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version