सीए फाइनल का रिजल्ट जारी

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने रविवार को सीए मई सत्र के फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.

By ANURAG PRADHAN | July 6, 2025 8:34 PM
an image

संवाददाता, पटना

दोनों ग्रुपों में 18.75% अभ्यर्थी सफल

सीए फाइनल परीक्षा परिणाम 2025 में इस बार ग्रुप-I में कुल 66,943 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से केवल 14,979 परीक्षार्थी ही सफल हो पाये. इस प्रकार ग्रुप-I का पास प्रतिशत 22.38% रहा. वहीं, ग्रुप-II में 46,173 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 12,204 ने परीक्षा पास की और इस ग्रुप का पास प्रतिशत 26.43% रहा. वहीं, उन उम्मीदवारों की बात करें जिन्होंने दोनों ग्रुप की परीक्षा एक साथ दी, उनकी संख्या 29,285 थी. इनमें से केवल 5,490 परीक्षार्थी ही दोनों ग्रुप में सफल हो पाये, जिससे इस श्रेणी का पास प्रतिशत 18.75% रहा.

सीए इंटरमीडिएट दोनों समूहों में 13.22% छात्र हुए सफल

मई 2025 की सीए इंटरमीडिएट परीक्षा के समूह-I में कुल 97,034 छात्र परीक्षा में बैठे, जिनमें से 14,232 उम्मीदवार सफल घोषित किये गये. इसका पास प्रतिशत 14.67% रहा, जो पिछले वर्षों के औसत के आसपास है. वहीं समूह-II में 72,069 परीक्षार्थियों में से 15,502 ने सफलता प्राप्त की, जिससे इस समूह का पास प्रतिशत 21.51% रहा, जो समूह-I की तुलना में बेहतर है. दोनों समूहों में कुल 38,029 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, लेकिन इनमें से केवल 5,028 ही दोनों ग्रुप में सफल हो सके. इसका मतलब है कि सिर्फ 13.22% छात्र ही दोनों समूहों में पास हो पाये.

आइसीएआइ सीए टॉपर्स

सीए फाउंडेशन: 1:वृंदा अग्रवाल

3:शार्दुल शेखर विचारे

2:देवीदान यश संदीप

3:निलय डांगी

2:निष्ठा बोथरा

तीनों स्तरों पर टॉपर्स ने किया शानदार प्रदर्शन

सीए फाइनल परीक्षा में मुंबई के राजन काबरा ने ऑल इंडिया पहला रैंक हासिल किया, वहीं सीए इंटरमीडिएट में भी मुंबई की ही दिशा आशीष गोखरू ने टॉप रैंक प्राप्त की. सीए फाउंडेशन परीक्षा में गाजियाबाद की वृंदा अग्रवाल ने ऑल इंडिया पहला रैंक हासिल किया. सीए इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों में देशभर के होनहार विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस वर्ष एआइआर वन का खिताब दिशा आशीष गोखरू ने प्राप्त किया है, जिन्होंने सर्वोच्च अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया. एआइआर टू पर देवीदान यश संदीप रहे, जबकि एआइआर तीन का रैंक साझा रूप से यामिश जैन और निलय डांगी को प्राप्त हुआ.

आंसर बुक की कॉपी के लिए ऑनलाइन अप्लाइ करना होगा

निकिता किशोर ने लहराया परचम: (फोटो भी है)

पटना राजीव नगर रोड नंबर 14 की रहने वाली निकिता किशोर ने आइसीएआइ द्वारा आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शहर का नाम रौशन किया है. निकिता के पिता नंद किशोर, जियो इन्फोकॉम में फाइनेंस हेड हैं और माता कुमारी आनंदी 10 2 विद्यालय छपरा में केमिस्ट्री की शिक्षिका हैं. निकिता की बड़ी बहन अंकिता किशोर ने पिछले वर्ष 2024 में सीए परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के साथ उत्तीर्ण किया था और कैट 2024 की परीक्षा में सफल होकर वर्तमान में आइआइएम इंदौर में अध्ययनरत हैं. निकिता व अंकिता ने नोट्रेडेम एकेडमी से 10वीं व 12वीं पास की है व सेंट जेवियर कॉलेज कोलकाता से बीकॉम किया है. निकिता की इस सफलता ने न केवल उनके परिवार का, बल्कि पूरे बिहार का मान बढ़ाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version