पटना. कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे टर्निंग प्वायंट अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गये मैचों में सीएबी और बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की़ पहले मैच में आइडब्ल्यूएससी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन बनाये़ जवाब में सीएबी की टीम 15.3 ओवर में एक विकेट पर 135 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया़ आयुष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया़ दूसरे मैच में सुदर्शन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 137 रन बनाये़ जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की टीम 13.4 ओवर में तीन विकेट पर 142 रन बना कर मैच को जीत लिया़ विजेता टीम के ओम प्रकाश प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया़
संबंधित खबर
और खबरें