Cabinet Meeting: चुनावी सरगर्मी के बीच नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, इन एजेंडों पर लग सकती है मुहर
Cabinet Meeting: बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच आज नीतीश कैबिनेट की बैठक होने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम एजेंडों पर मुहर लग सकती है. जिस पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है.
By Preeti Dayal | July 1, 2025 10:08 AM
Cabinet Meeting: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल मची हुई है. इस बीच आज नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक होने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में युवाओं के साथ-साथ कई विभागों से जुड़े अहम एजेंडों पर मुहर लग सकती है. साढ़े 11 बजे नीतीश कैबिनेट की मीटिंग होगी. जिस पर फैसलों को लेकर हर किसी की नजरें टिकी हुई है.
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा…
यह बैठक मंत्रिमंडल सचिवालय कक्ष में होगी. उम्मीद है कि, इस बैठक में रोज़गार सृजन और जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है. इधर, आज का दिन बिहार के लिए बेहद खास माना जा रहा है. दरअसल, चुनाव को लेकर लगातार बैठकों और जनसभाओं का दौर जारी है. तमाम राजनीतिक नेताओं की ओर से गतिविधियां तेज हो गई है.
आज का दिन बेहद खास
आज सीएम नीतीश कैबिनेट बैठक करेंगे तो वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हुंकार भी भरेंगे. बता दें कि, तेजस्वी यादव आज दिव्यांग अधिकार महासम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वे कई दावों के साथ वोट को लेकर समर्थन भी मांगेंगे. इसके अलावा भाकपा-माले ‘मताधिकार बचाओ-लोकतंत्र बचाओ’ अभियान शुरू करेगा. कुल मिलाकर देखा जाए तो आज का दिन बेहद ही खास माना जा रहा है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.