संवाददाता, पटना एनसीसी मुख्यालय राजेंद्र नगर में 01 बिहार नेवल यूनिट के सीएटीसी -IV के प्रशिक्षण शिविर के नौवें दिन एनसीसी ग्रुप कमांडर, ब्रिगेडियर एसपी दास ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें नेवल कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने जहाज रूपाकारण प्रशिक्षण, फायरिंग प्रशिक्षण व अन्य प्रशिक्षण के साथ-साथ कैडेट्स लिविंग ऐरिया, मेस ऐरिया को देखा. कैंप कमांडेंट कमांडर सन्नी कुमार गुप्ता ने इस 10 दिवसीय कैंप की जानकारी दी. ग्रुप कमांडर ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कैडेट्स सभ्य नागरिक बन कर अपने जीवन में अनुशासन का महत्व समझेंगे. देशभक्ति की भावना, राष्ट्र के प्रति निस्वार्थ समर्पण होना चाहिए. जीवन में सदैव योग्य नागरिक बनकर जीवन यापन करेंगे. ग्रुप कमांडर ने कहा कि आप सभी कैडेट्स भविष्य में सैन्य बल का हिस्सा बनेंगे. भारतीय सेना में अलग-अलग पदों की जिम्मेवारी संभालने का मौका मिलेगा. इसी हिसाब से कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि उन्हें आगे चलकर कठिनाई न हो.
संबंधित खबर
और खबरें