संवाददाता, पटना डॉक्टर के पास नंबर लगाने के चक्कर में युवक के खाते से दो लाख रुपये की निकासी हो गयी. इस संबंध में कंकड़बाग के रहने वाले सतीश कुमार ने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि बच्चे के इलाज के लिए कंकड़बाग के एक डॉक्टर का नंबर गूगल पर सर्च कर निकाला था. नंबर निकालने के बाद जब उन्होंने कॉल किया, तो किसी ने नहीं उठाया. थोड़ी ही देर बाद एक कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि वह डॉक्टर के पास से बोल रहा है. इसके बाद सतीश के मोबाइल पर एक लिंक भेजा और कहा कि इस नंबर पर 50 रुपये डाल दो, आपका नंबर लग जायेगा. सतीश ने जैसे ही लिंक पर क्लिक कर पैसे भेजे, उनके खाते से छह बार में दो लाख रुपये की निकासी हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें