पटना सिटी. सोमवार की देर रात पटना साहिब और गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर बिजली मिस्त्री 35 वर्षीय ओम मेहता का शव मिला. परिजन पहुंचे और शव को घर ले आये इसी बीच मेहंदीगंज थाना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है बिजली मिस्त्री ओम ने जाने देने से पहले एक वीडियो बनाया था जो वायरल हो रहा है. वीडियो में ओम कर रहा है कि मेरा दोस्त मोहित गद्दार है, गम खा रहे हैं, अब जीने की ताकत नहीं है. मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं. बच्चों की देखभाल भाई करना, ऐसा संदेश देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि प्रभात खबर ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. अपर थानाध्यक्ष ने वायरल वीडियो की जानकारी से इंकार किया है.
संबंधित खबर
और खबरें