मसौढ़ी. पटना गया-डोभी एन एच-22 स्थित धनरूआ थाना के सरवां रेलवे गुमटी से पूरब शनिवार की देर रात कार ने विपरीत दिशा में आ रहे एक इ-रिक्शा में टक्कर मार दिया, हादसे में इ-रिक्शा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक 28 वर्षीय विक्की कुमार मसौढ़ी थाना के कुम्हारटोली मोहल्ला निवासी विजय ठाकुर का पुत्र था. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाइवे को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर मसौढ़ी थानाध्यक्ष अनिल कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. बताया जाता है कि विक्की कुमार रोज की तरह शनिवार की रात तारेगना स्टेशन से सवारी लेकर नदवां गया था और वहां सवारी उतार वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान जहानाबाद की ओर से आ रही उक्त अनियंत्रित कार ने उसे जोरदार ठोकर मार दी. बताया जाता है कि उक्त कार ने उससे पहले एक बाइक सवार को भी टक्कर मार दी थी. घटना के बाद आरोपी कार चालक घटनास्थल पर ही अपनी गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया. इधर पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. इस संबंध में मृतक के परिजनों के द्वारा आरोपी कार चालक के विरुद्ध धनरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
संबंधित खबर
और खबरें