बिक्रम. पटना जिले के बिक्रम प्रखंड के रानीतालाब थाना क्षेत्र के जीतन छपरा गांव के समीप शनिवार सुबह करीब छह बजे अनियंत्रित कार सोन नहर में पलट गयी. इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की नहर में डूबने से मौत हो गयी. कार चला रहे व्यक्ति और एक बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया. घटना की सूचना पर पहुंची रानीतालाब पुलिस ने तीनों के तीनों शवों को बाहर निकाला. इस हादसे में घायल कार चला रहे नंदन सिंह ने पुलिस को बताया कि वे लोग शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के विश्रामपुर से अपनी मां निर्मला देवी, पत्नी नीतू सिंह, बेटा अशतीतू सिंह व बेटी रिद्धि कुमारी के साथ वैशाली जिले के महुआ अपने साला की शादी की सालगिरह में शामिल होने जा रहे थे. रात भर कार चलाने से सुबह में झपकी आ गयी और कार अनियंत्रित होकर सोन बड़ी नहर में गिर गयी. इस घटना में उनकी मां निर्मला देवी (52 वर्ष), पत्नी नीतू सिंह (36 वर्ष) व इकलौता बेटे अशतीतू सिंह (12 वर्ष) की मौत हो गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने नहर में कूद कर वैशाली के महुआ थाना के करिहो गांव निवासी नंदन सिंह व उनकी बेटी रिद्धि सिंह (10 वर्ष) को बचा लिया. रानीतालाब थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शव व कार को जेसीबी की सहायता से नहर से बाहर निकाला गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.
संबंधित खबर
और खबरें