सरकार बनने पर बढ़ई समाज के लिए बनायेंगे कॉरपोरेशन

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बढ़ई समाज के लिए 20 साल में एनडीए ने कुछ नहीं किया. हमारी महागठबंधन की तीन माह बाद सरकार बनने जा रही है.

By RAKESH RANJAN | July 28, 2025 1:05 AM
an image

बढ़ई न्याय अधिकार महासम्मेलन में बोले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बढ़ई समाज के लिए 20 साल में एनडीए ने कुछ नहीं किया. हमारी महागठबंधन की तीन माह बाद सरकार बनने जा रही है. सरकार में आते ही तीन माह के अंदर केरल की तर्ज पर बढ़ई समाज की बेहतरी के लिए काॅरपोरेशन का गठन करेंगे. इससे समाज का बेहतर आर्थिक विकास हो सकेगा. उन्होंने यह बात अखिल भारतीय बढ़ई महासभा की तरफ से आयोजित ‘बढ़ई न्याय अधिकार महासम्मेलन’ में कही. श्रीकृष्ण मेमाेरियल हॉल में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आरा मशीन संचालन के लिए बढ़ई समाज को 50 फीसदी आरक्षण दिया जायेगा. विभिन्न प्रकार के उपकरण खरीदने के लिए वित्तीय मदद मुहैया करायेंगे. उन्होंने लाेगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग मेरे साथ चार कदम चलेंगे, तो मैं आपके साथ सोलह कदम चलूंगा. कहा कि हमारी सरकार बनने पर बढ़ई समाज को पूरी सहभागिता और प्रतिनिधित्व दिया जायेगा. कहा कि समाज के नेता मदन शर्मा को हम लोगों ने आयोग में जगह दी थी. हम सभी समाज को साथ लेकर चलेंगे. बढ़ई समाज से उन्होंने आग्रह किया कि आप लोग मुझे पांच साल ही नहीं ,बल्कि केवल 20 माह का मौका दीजिये, हम बिहार का विकास करके दिखायेंगे. हम नया बिहार बनाना चाहते हैं. मौके पर अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मदन शर्मा,गौतम सागर राणा व बढ़ई समाज के अन्य नेता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version