पटना में कन्हैया कुमार समेत 41 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ पदयात्रा पर पुलिस का एक्शन

Kanhaiya Kumar: पटना में कांग्रेस की 'नौकरी दो, पलायन रोको' पदयात्रा के समापन पर बवाल खड़ा हो गया है. बिना अनुमति प्रदर्शन करने पर कन्हैया कुमार समेत 41 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि सड़क जाम और धक्का-मुक्की के चलते यह कार्रवाई की गई.

By Abhinandan Pandey | April 13, 2025 7:03 AM
an image

Kanhaiya Kumar: पटना में शुक्रवार को कांग्रेस की ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ पदयात्रा का समापन हो गया है. लेकिन, समापन के साथ ही यह यात्रा विवाद में घिर गया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करते हुए श्रीकृष्णापुरी थाने में कन्हैया कुमार समेत 41 नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

आरोप है कि कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन के लिए प्रशासनिक अनुमति नहीं ली गई थी, जिससे राजधानी की सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था भंग हुई और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की की गई.

थाने से ही मिली जमानत

सीडीपीओ साकेत कुमार ने जानकारी दी कि यह मुकदमा मजिस्ट्रेट के आवेदन पर दर्ज हुआ है. चूंकि केस में जमानतीय धाराएं लगाई गई थीं, इसलिए सभी आरोपितों को पीआर बॉन्ड पर थाने से ही जमानत दे दी गई.

सीएम से मुलाकात की कोशिश, लेकिन रोक दिया गया काफिला

कन्हैया कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 26 दिन तक चलने वाली पदयात्रा पूरी की थी. इस यात्रा का मकसद बेरोजगारी, पलायन और युवाओं की आवाज को सरकार तक पहुंचाना था. पदयात्रा के समापन के बाद कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने जा रहे थे, लेकिन राजापुर पुल के पास पुलिस ने उन्हें रोक दिया.

इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हल्की झड़प हुई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया. बाद में कन्हैया कुमार और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भान को हिरासत में लेकर कोतवाली थाने ले जाया गया. हालांकि एक घंटे बाद दोनों को रिहा कर दिया गया.

Also Read:  बिहार में चलती ट्रेन के सामने कूदी महिला, हाथ में क्यों ली थी आधार कार्ड? जानिए वजह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version