दीघा थाना क्षेत्र के पोलसन रोड स्थित एक होटल की घटना
संवाददाता, पटना
दीघा थाने के पोलसन रोड नंबर 4 में स्थित शुभ सेशन होटल में गुरुवार की शाम एक नाबालिग युवती नशे की हालत में मिलने के मामले में युवक मंथन कुमार और सौरव के खिलाफ दीघा थाने में पॉस्को व दुष्कर्म के एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही होटल को बंद कराने के लिए दीघा थाने की पुलिस जिला प्रशासन से अनुशंसा करेगी. साथ ही यह बतायेगी कि होटल प्रशासन नियमों का पालन नहीं कर रहा है. युवती के बयान के बाद मंथन व सौरव के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. दोनों राजीव नगर इलाके के रहने वाले हैं.
सहेली का बर्थडे मनाने के लिए निकली थी घर से : प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता पटना सिटी की रहने वाली एक सहेली का बर्थडे मनाने के लिए घर से निकली थी. इस दौरान उसके साथ मंथन और सौरव था. बर्थडे मनाने के बाद सौरव और उसकी सहेली वहां से निकल गये, जबकि मंथन ने कोल्ड ड्रिंक्स में कुछ मिला कर पिला दिया. इसके बाद उसकी हालत खराब हो गयी तो वह उसे कमरे में ले गया और साथ में सो गया. उसके बाद वह बेहोश हो गयी. इसके बाद उसे कुछ याद नहीं है. इधर, पुलिस ने युवती की मेडिकल जांच करायी. शनिवार को कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया है. दीघा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दो नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल वह घर से फरार है. होटल को बंद कराने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा जायेगा. विधि व्यवस्था डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया ने बताया कि नशे के हालत में युवती के होने की सूचना पर पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जांच में यह बात सामने आयी है कि पीड़िता अपने सहेली का बर्थडे मनाने के लिए दो युवकों के साथ 20 मई को होटल में गयी थी. जहां पार्टी मनाने के बाद सहेली और उसका दोस्त चले गये हैं. जबकि पीड़िता एक युवक के साथ वहां रुक जाती है. इसी दौरान उस युवक द्वारा नशीला पदार्थ पिला कर दुष्कर्म करने की बात प्रकाश में आयी है. पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान