NTA के ट्रंक से ही गायब कर दिया था NEET का पेपर! पटना में CBI के हत्थे चढ़े इंजीनियर की जानिए भूमिका…

नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने एक और प्रमुख आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. पेपर को एनटीए के ट्रंक से गायब करने का आरोप चर्चे में है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 17, 2024 8:36 AM
an image

Neet Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले को सुलझाने में लगी सीबीआइ ने मंगलवार को एक प्रमुख आरोपी सिविल इंजीनियर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जमशेदपुर एनआइटी के 2017 बैच का सिविल इंजीनियर पंकज कुमार उर्फ आदित्य ने झारखंड के हजारीबाग में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के ट्रंक से कथित तौर पर प्रश्न-पत्र चुराया था. जिन दो लोगों को पकड़ा गया है, उनके नाम पंकज कुमार और राजू सिंह है.

पटना और हजारीबाग से दो गिरफ्तारी…

पंकज कुमार को पटना से और उसके एक अन्य साथी राजू सिंह को भी हजारीबाग के एक गेस्टहाउस से गिरफ्तार कर पटना लाया गया है. इन दो गिरफ्तारियों के साथ ही इस मामलों में गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की कुल संख्या अब 14 हो गई है. सीबीआइ के अनुसार राजू सिंह ने कथित तौर पर सिविल इंजीनियर पंकज कुमार को प्रश्नपत्र चुराने और गिरोह के अन्य सदस्यों को देने में मदद की थी.

ALSO READ: बिहार पुलिस मुकेश सहनी के पिता के हत्यारे के कितने करीब पहुंची? CCTV फुटेज से मिला बड़ा सुराग

अबतक आधा दर्जन प्राथमिकी हुई है दर्ज

मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआइ ने अभी तक छह प्राथमिकी दर्ज की हैं.जिसमें बिहार में दर्ज प्राथमिकी प्रश्नपत्र लीक होने से संबंधित है, जबकि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में दर्ज शेष प्राथमिकी अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने और धोखाधड़ी से संबंधित हैं.

NTA के ट्रंक से कथित तौर पर चुराया गया था प्रश्न-पत्र

पिछले कुछ दिनों से सीबीआइ की टीम नीट पेपर मामले में संलिप्त लोगों की गिरफ्तार के लिये लगातार छापेमारी कर रही है. इस मामले में सीबीआइ का फोकस पर पटना और हजारीबाग पर रहा है. क्योंकि हजारीबाग में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के ट्रंक से कथित तौर पर प्रश्न-पत्र चुराया गया था.सूत्रों का कहना है कि राजकुमार राजू का हजारीबाग से गिरफ्तार एक जमालुद्दीन के साथ संबंध रहा हैं. इससे पहले हजारीबाग से डॉ. एहसान उल हक ,मोहम्मद इम्तियाज और मोहम्मद जमालुद्दीन की गिरफ्तारी की गयी थी.

सीबीआइ के विशेष कोर्ट में होगी पेशी

सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि पंकज कुमार ने पेपर चोरी किया था. जिस ट्रंक में रखकर पेपर भेजा जा रहा था, उससे ही पेपर को उसने चोरी किया था. उसके बाद उन पेपरों को आगे बांटने के लिए उसने ही दिया था. पंकज कुमार जमशेदपुर से पढ़ा और बोकारो का रहने वाला है. इन दोनों को सीबीआइ के विशेष कोर्ट में जल्द ही पेश किया जायेगा. फिलहाल सीबीआइ रिमांड में 13 आरोपी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version