NEET Paper Leak : नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. सीबीआई ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिन दो लोगों को पकड़ा गया है, उनके नाम पंकज कुमार और राजू सिंह है. पंकज कुमार को पटना से और उसके एक अन्य साथी राजू सिंह को भी हजारीबाग के एक गेस्टहाउस से गिरफ्तार कर पटना लाया गया है.
पंकज ने चोरी किया था पेपर
अब तक जो जानकारी सामने निकल कर आ रही है उसके मुताबिक जमशेदपुर एनआइटी के 2017 बैच का सिविल इंजीनियर पंकज कुमार उर्फ आदित्य ने झारखंड के हजारीबाग में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के ट्रंक से कथित तौर पर प्रश्नपत्र चुराया था. सीबीआइ के अनुसार राजू सिंह ने पंकज कुमार को प्रश्नपत्र चुराने और गिरोह के अन्य सदस्यों को देने में मदद की थी. इन दो गिरफ्तारियों के साथ ही इस मामलों में गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की कुल संख्या अब 14 हो गयी है
अब तक 6 प्राथमिकी दर्ज
मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई ने अभी तक छह प्राथमिकी दर्ज की हैं. इसमें बिहार में दर्ज प्राथमिकी प्रश्नपत्र लीक होने से संबंधित है, जबकि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में दर्ज शेष प्राथमिकी अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने और धोखाधड़ी से संबंधित हैं.
हजारीबाग में NTA के ट्रंक से चुराया गया था प्रश्नपत्र
पिछले कुछ दिनों से सीबीआई की टीम नीट पेपर मामले में संलिप्त लोगों की गिरफ्तार के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस मामले का सीबीआइ के फोकस पर पटना और हजारीबाग रहा है. कारण हजारीबाग में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के ट्रंक से कथित तौर पर प्रश्नपत्र चुराया गया था. सूत्रों का कहना है कि राजकुमार राजू का हजारीबाग से गिरफ्तार एक जमालुद्दीन के साथ संबंध रहा हैं. इससे पहले हजारीबाग से डाॅ एहसान उल हक, मोहम्मद इम्तियाज और मोहम्मद जमालुद्दीन की गिरफ्तारी की गयी थी.
सीबीआई सूत्रों का कहना है कि पंकज कुमार ने जिस ट्रंक से पेपर जा रहा था, उसमें से ही पेपर चोरी किया था. उसके बाद वे पेपर फिर आगे बांटने के लिए उसने ही दिया था. पंकज कुमार जमशेदपुर से पढ़ा और बोकारो का रहने वाला है. इन दोनों को सीबीआइ के विशेष कोर्ट में जल्द ही पेश किया जायेगा. फिलहाल सीबीआइ रिमांड में 13 आरोपी हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान