CBI Raid: सीबीआई ने IRS अधिकारी सहित दो को किया गिरफ्तार, फेसलेस टैक्स योजना को फेल करने की थी साजिश

CBI Raid: केंद्र सरकार की पारदर्शी टैक्स व्यवस्था फेसलेस योजना को विफल करने की साजिश में CBI ने आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी और उनके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई रिश्वतखोरी के ठोस सबूत मिलने के बाद की गई है.

By Abhinandan Pandey | April 26, 2025 11:28 AM
an image

CBI Raid: पारदर्शी और भ्रष्टाचार-मुक्त कर व्यवस्था के उद्देश्य से शुरू की गई केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी फेसलेस टैक्स असेसमेंट योजना को कमजोर करने की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आयकर विभाग के उप आयुक्त विजेंद्र और उनके सहयोगी, पश्चिम चंपारण निवासी दिनेश कुमार अग्रवाल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.

गौरतलब है कि दिनेश कुमार अग्रवाल वही हैं जिन्होंने वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा था. अब उन पर गंभीर आरोप है कि वे विजेंद्र के साथ मिलकर बड़े टैक्स मामलों में रिश्वत के बदले अनुकूल निर्धारण आदेश दिलाने की डील कर रहे थे.

18 ठिकानों पर छापेमारी में मिले अहम सबूत

CBI ने इस मामले में पहले ही 6 फरवरी को दिल्ली, मुंबई, ठाणे, पश्चिम चंपारण, बेंगलुरु और केरल के कोट्टायम में छापेमारी की थी. इस दौरान टीम को कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल डाटा और रिश्वत के पुख्ता सबूत मिले थे.

CBI ने आयकर विभाग से मिली शिकायत के आधार पर जांच शुरू की थी. जांच में सामने आया कि आरोपी अधिकारी और उनके नेटवर्क के चार्टर्ड अकाउंटेंट, इंस्पेक्टर और अन्य सहयोगी मिलकर इस ‘फेसलेस’ योजना की आत्मा के खिलाफ काम कर रहे थे.

पारदर्शिता को धक्का, रिश्वतखोरी का खेल

भारत सरकार की फेसलेस योजना का मकसद था कि टैक्स निर्धारण में किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत संपर्क न हो, जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगे. लेकिन IRS अधिकारी विजेंद्र और दिनेश कुमार अग्रवाल इस पारदर्शिता को धता बताते हुए टैक्सदाताओं से मोटी रकम वसूल रहे थे.

आरोपियों पर दर्ज हुआ केस, कोर्ट में पेशी

CBI ने उप आयुक्त विजेंद्र, दो आयकर इंस्पेक्टर, 5 चार्टर्ड अकाउंटेंट, दिनेश अग्रवाल और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून और भारतीय दंड संहिता की धाराओं में केस दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आगे की कार्रवाई जारी है.

Also Read: आतंकियों की तलाश में पटना में छापेमारी, स्केच से मिलते हुलिए वाले तीन युवक हिरासत में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version