Patna News: NHAI के जीएम को सीबीआई ने 15 लाख रुपये घूस लेते पकड़ा, पास से मिले 1.18 करोड़

Patna News: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के पटना क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक (GM) को 15 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया. जीएम के पास से 1 करोड़ 18 लाख रुपया कैश बरामद हुआ है.

By Paritosh Shahi | March 24, 2025 5:55 PM
an image

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में सीबीआई ने भ्रष्टाचार में लिप्त NHAI के प्रबंधक को 15 लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है. तलाशी के दौरान इनके पास से 1.18 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया है. सीबीआई ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के महाप्रबंधक (GM) राम प्रीत पासवान, बरुण कुमार, चेतन कुमार को मुख्य आरोपी बनाया गया है. इस कार्रवाई के बाद NHAI ऑफिस में हड़कंप मच गया.

12 अन्य लोगों पर भी एफआइआर

भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने तीन लोगों के अलावा 12 और लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है. इनमें वाईबी सिंह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय पटना के सीजीएम और आरओ हैं, डीजीएम कुमार सौरभ, परियोजना निदेशक ललित कुमार, साइट इंजीनियर अंशुल ठाकुर, ​​एजीएम हेमेन मेधी, महाप्रबंधक अमर नाथ झा, सत्य नारायण सिंह उर्फ ​​पप्पू सिंह मेसर्स राम कृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के ठेकेदार और अन्य अज्ञात लोग शामिल हैं.

2022 में भी सीबीआई ने मारी थी रेड

सीबीआई ने इससे पहले 24 सितंबर 2022 को पटना में एनएचएआई के सीजीएम और डीजीएम को दो निजी कंपनी के कर्मचारियों के साथ रिश्वतखोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था. उस वक्त सीबीआई की टीम ने लगभग 76 लाख रुपये नकदी और गहने बरामद किए गए थे.

एक साथ कई जगहों पर रेड

बिहार सहित कई राज्यों में राम कृपालु सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने रेड मारी. यह रेड कंपनी के निदेशक राम कृपाल सिंह, सुधीर कुमार और रंजन कुमार के ठिकानों पर एक साथ बिहार के बेगूसराय, मुजफ्फरपुर के अलावा नोएडा और रांची में हुई.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher Transfer: शिक्षा विभाग ने 10225 शिक्षकों का किया तबादला, इस दिन से होगा स्कूलों का आवंटन, देखें लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version