Patna Airport को बम से उड़ाने की धमकी की जांच में अब CBI की एंट्री, एस्टोनिया से जुड़े मेल ने बढ़ाई मुश्किल

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले ईमेल की जांच अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गई है. धमकी एक इनक्रिप्टेड ईमेल सर्विस के जरिए एस्टोनिया से भेजी गई थी, जिसे ट्रैक करना आसान नहीं है. ऐसे में पटना पुलिस अब सीबीआई की मदद लेने की तैयारी में है.

By Abhinandan Pandey | July 2, 2025 7:16 AM
an image

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में जांच अब गंभीर मोड़ पर पहुंच गई है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पटना पुलिस अब सीबीआई की मदद लेने की तैयारी में है, क्योंकि धमकी जिस ईमेल से भेजी गई थी, वह एस्टोनिया की एक इनक्रिप्टेड ईमेल सर्विस ‘atomicmail.io’ से भेजा गया है. इस सर्विस की गोपनीयता नीति इतनी सख्त है कि किसी भी देश की पुलिस को सीधे जानकारी नहीं दी जाती. इसके लिए संबंधित देश के कोर्ट के आदेश या म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रिटिज (MLAT) के तहत प्रक्रिया अपनानी होगी.

सीबीआई की ली जाएगी मदद

सिटी एसपी दीक्षा शर्मा ने पुष्टि की है कि इस जांच में सीबीआई की मदद ली जाएगी. ईमेल की गंभीरता को भांपते हुए पटना पुलिस की साइबर टीम ने जब तकनीकी पड़ताल शुरू की, तो सामने आया कि मेल सर्वर एस्टोनिया स्थित एक हाईली सिक्योर और एनक्रिप्टेड नेटवर्क से जुड़ा है.

कई घंटों तक एयरपोर्ट पर चली जांच

धमकी भरा ईमेल 28 जून की रात 1:39 बजे पटना एयरपोर्ट निदेशक के ऑफिशियल मेल पर प्राप्त हुआ था. हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन की नजर इस मेल पर 29 जून की सुबह 6:06 बजे पड़ी. इसके तुरंत बाद सुबह 6:50 बजे से एयरपोर्ट पर बम स्क्वॉयड और सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. कई घंटे चले इस ऑपरेशन में एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की जांच की गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.

पुलिस मान रही शरारती तत्वों की करतूत

इस पूरे मामले को लेकर चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर विक्की सिंह की लिखित शिकायत पर एयरपोर्ट थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इसे फिलहाल शरारती तत्वों की करतूत मान रही है, लेकिन साथ ही इसे हल्के में नहीं लिया जा रहा.

जांच एजेंसियों की मानें तो इस तरह के अंतरराष्ट्रीय ईमेल ट्रैक करना आसान नहीं होता, खासकर जब वह किसी एन्क्रिप्टेड नेटवर्क से भेजा गया हो. अब पूरा फोकस सीबीआई के ज़रिए एस्टोनिया की संबंधित एजेंसियों से संपर्क स्थापित कर ईमेल भेजने वाले की पहचान करने पर है.

Also Read: बिहार के किसान उगा रहे थाइलैंड, केन्या और अमेरिका के महंगे आम, 2 हजार से लेकर लाखों रूपये तक है कीमत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version